22 January 2024 ka Rashifal..12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि

 

सोमवार 22 जनवरी का दिन बहुत ही शुभ है। अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी। सोमवार को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग रहेगा और साथ ही इंद्र योग व रवि योग का शुभ संयोग भी रहेगा। इस शुभ योग में मकर और मीन राशि के लोगों को उत्‍तम संपत्ति की प्राप्ति होगी और धन लाभ के योग बन रहे हैं। आईए महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी आज के राशिफल के बारे में क्या जानकारी दे रही हैं

मेष राशि((Aries)- मेष राशि वालों का भाग्‍य साथ देगा और आज के दिन आपको रुपये-पैसे के मामले में लाभ होगा। आपकी योजनाएं सफल होंगी और आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। संतान पक्ष से जुड़ी चिंताओं का समाधान हो जाएगा। आपको प्रियजनों और परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। दोपहर से लेकर शाम तक कुछ फालतू खर्च आ सकता है। आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा. आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.

राम लला प्राण प्रतिष्ठा: घर पर कैसे करें राम पूजा? पूजन विधि नोट कर लें

वृष राशि (Tauras)  आज के दिन आपका किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें. आज के दिन आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे.

मिथुन राशि (Gemini)- आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आवश्यक विषयों पर आपका पूरा जोर रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से दूर होगी। आपके कुछ अनूठे प्रयास रंग लेंगे।

Vastu: अपने पास रखें ये छोटा सा चाकू, बड़ी से बड़ी समस्या को कर देगा खत्म

कर्क राशि (Cancer)  कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सही रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आज आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है,  जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी तरह से सुधर जाएगी, और आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी. आज आपको आपके परिवार से आपके रिश्तेदारी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,  जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. छात्र वर्ग की बात करें तो शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है.  यदि छात्र किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसका डेट कर प्रयास करें,  

सिंह राशि (Leo) आपको अपनी मेहतन का आज अच्छा फल मिलेगा। किसी खास व्यक्ति के संपर्क में आने पर आपको कोई काम बन सकता है। आपको अपने ऊपर आत्मविश्वास बनाकर रखना होगा। आप मेहनत के बल पर ही एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। आपकी योजनाएं घर में किसी मतभेद या किसी आवश्यक मरम्मत के कारण रद्द हो सकती है।

कन्या राशि((Virgo)  कन्या राशि के लोग यदि कंपनी के ओनर है, तो उन्हें कर्म क्षेत्र और कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव लाने चाहिए. कारोबार से संबंधित यदि कोई सरकारी काम अटका हुआ था, तो उनके बनने की संभावना है. जीवन में लगातार आ रही जटिल समस्याओं को लेकर युवा वर्ग कुछ चिंतित और परेशान नजर आ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें, आपके लिए जितना जरूरी काम है उतनी ही जरूरी पर्सनल लाइफ भी होनी चाहिए. सेहत की बात करें तो नसों के खिंचाव के साथ कमर का दर्द बढ़ सकता है

तुला राशि (Libra)  स्वास्थ्य को लेकर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मौसमी बीमारियों के कारण पत्नी बच्चों का स्वास्थ्य थोड़ा बहुत बिगड़ सकता है। बाकी इस सप्ताह आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से मुक्त रहेंगे। अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम व उचित खानपान का ध्यान रखें। आज ऑफिस में काम कुछ अधिक बढ़ सकता है, जिसके चलते हो सकता है कि आपको देर शाम तक रुकना पड़े और अपने पर्सनल कार्यक्रम भी छोड़ने पड़े. 

वृश्चिक राशि (Scorpio)  दिन की शुरुआत में ही कोई खुशखबरी मिल सकती है। भविष्य संबंधी योजनाओं पर विचार विमर्श करने तथा उन्हें साकार करने के लिए अनुकूल समय है। महिलाएं अपने कार्यों के प्रति ज्यादा सजग रहेंगी और सफलता भी हासिल होगी। सामाजिक अथवा धार्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। अपने व्यवहार में सहजता बनाकर रखें। छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन आना वातावरण तथा संबंधों को खराब भी कर देता है। अनावश्यक खर्चों पर काबू पाए। क्योंकि इस वजह से आर्थिक समस्या भी आ सकती है।

धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको आवश्यक कामों को अनदेखा करने से बचना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। किसी नए भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदारी करने की यदि आपकी इच्छा थी, तो वह भी पूरी होगी। आप अपने घर किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।

मकर राशि (Capricorn)- इस राशि के जो लोग एनिमेशन के क्षेत्र में कार्य करते हैं, उनको नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. व्यापार को बढ़ाने के साथ-साथ छोटे-मोटे निवेश के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि निवेश करने के लिए उत्तम समय चल रहा है. जिन लोगों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है उन्हें अब से आजीविका और लाभ के प्रति पैनी निगाह बनाए रखनी चाहिए. यदि काफी समय से धार्मिक अनुष्ठान करने का विचार बना रहे थे, तो आज का दिन कार्यक्रम के लिए उत्तम है. सेहत में रात के समय सादा और सुपाच्य भोजन करें, जो आसानी से पच सके और आपका पाचन तंत्र भी सही रहे. 

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आज आपका मन संतान की भविष्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहेगा. आप अपनी संतान के भविष्य की चिंता बहुत अधिक करेंगे,  जिसके कारण आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार यदि डूब रहा था तो वह धीरे-धीरे पटरी पर आ सकता है,  जिससे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी और आपके अटके हुए कार्य भी पूरे हो सकेंगे,  आप अपने क्रोध पर थोड़ा सा नियंत्रण रखें और अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें. किसी से भी गलत बात ना करें, 

मीन राशि(Pisces)  आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा और आप अपने सभी कर्तव्यों को जिम्मेदारियों से पूरा करें। दान धर्म के कार्य में भी आप आगे रहेंगे, जिससे आपके अच्छे कामों से आपकी छवि और निखरेगी। यदि आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उनके लिए आपको कुछ प्लानिंग करनी होगी, तभी आप उन्हें कम कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में आपको सजगता से आगे रहना होगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

Disclaimer-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2024-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-22 January 2024 rashifal-22 January rashifal 2024 ka rashifal-rashifal 22 January

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)