पंजाब सरकार का बड़ा तोहफ़ा..मिड-डे-मील में फ्रूट की एंट्री राजमा और कढ़ी-चावल भी मिलेगा

TOP स्टोरी पंजाब

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने पंजाब को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में दोपहर के समय स्टूडेंट्स को दिया जाने वाला मिड-डे-मील के मेन्यू में फ्रूट की एंट्री हो गई है। नए साल यानी 2024 से स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक दिन खाने के साथ फल भी दिया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा मिड-डे-मील (Mid Day Meal) के मेन्यू में मामूली बदलाव किया है। अब स्टूडेंट्स खाने में काले चने, कढ़ी और राजमा का स्वाद भी उठा पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ की तरह चमकेगा पटियाला..CM भगवंत मान ने किया ऐलान

Pic Social Media

सोशल ऑडिट के बाद हुआ फैसला

केंद्र सरकार के आदेश पर पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट ने मिड डे मील स्कीम का राज्य के 10 जिलों में सोशल ऑडिट करवाया था। इस दौरान पब्लिक हियरिंग में शिक्षकों व स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने मिड डे मील में फ्रूट देने की बात कही थी। जिसपर शिक्षा विभाग ने उक्त आदेश जारी किए हैं।

फ्रूट के लिए फंड का भी इंतजाम

शिक्षा विभाग की ओर से नया मेन्यू जनवरी से मार्च माह के लिए जारी किया है। स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले फ्रूट के लिए विभाग द्वारा 5 रुपए प्रति केला के हिसाब से फंड जारी किए जाएगा। राज्य के सरकारी, सरकारी एडेड, प्राइमरी व एलिमेंट्री स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 17 लाख विद्यार्थियों को खाना मुहैया करवाया जाता है। इस काम में 42 हजार लोगों को रोजगार भी मिलता है। आपको बता दें कि स्कूल कमेटियां सारी चीजों पर नजर रखेंगी।

ऐसा रहेगा मिड डे मील का मेन्यू

सोमवार – दाल (मौसमी सब्जी मिला के), रोटी व केला
मंगलवार- राजमाह व चावल
बुधवार- काले चने सफेद चने आलू मिलाकर) , पूरी
गुरुवार- कढ़ी (आलू प्याज व पकौड़ो सहित ), चावल
शुक्रवार- मौसमी सब्जी व रोटी
शनिवार- दाल मौसमी सब्जी मिलाकर व चावल