Zupedia

Zupedia: ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका, चूके तो मिनटों में अकाउंट खाली

TOP स्टोरी Trending जम्मू कश्मीर
Spread the love

Zupedia: साइबर पुलिस ने लोगों को एक नए ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम के बारे में सतर्क किया है।

Zupedia News: साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का नया तरीका अपनाया है, जिसके जरिए लोगों को झांसा देकर उनके बैंक अकाउंट खाली (Bank Account Empty) किए जा रहे हैं। साइबर पुलिस कश्मीर ने Zupedia ऐप और Zupedia.com वेबसाइट के माध्यम से चल रहे ऑनलाइन निवेश स्कैम के खिलाफ चेतावनी जारी की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर जारी एडवाइजरी में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Zupedia स्कैम का तरीका

साइबर पुलिस (Cyber ​​Police) के अनुसार, इस स्कैम में ठग पहले लोगों को Zupedia ऐप या वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए प्रेरित करते हैं। रजिस्टर करने के बाद, यूजर्स को ऑनलाइन कंटेंट को रेट करने जैसे छोटे-मोटे कार्य दिए जाते हैं। शुरुआत में, उन्हें 1950, 8000 या 24000 रुपये जैसे अलग-अलग राशियों से रिचार्ज करने के लिए कहा जाता है।

Pic Social Media

भरोसा जीतकर ठगी का जाल

स्कैम का असली खेल तब शुरू होता है, जब यूजर्स को दिए गए कार्यों के बदले शुरुआती छोटी राशि का भुगतान किया जाता है। इससे लोगों का भरोसा जीत लिया जाता है, और वे और अधिक निवेश करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जैसे-जैसे निवेश की राशि बढ़ती है, ठग यूजर्स को उनकी कमाई निकालने से रोक देते हैं। कई मामलों में, ठग इतने शातिर होते हैं कि वे लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं।

ये भी पढ़ेंः Milk: अमूल-मदर डेयरी का दूध ख़रीदने वालों के लिए अच्छी ख़बर

साइबर पुलिस की चेतावनी

साइबर पुलिस कश्मीर ने अपनी एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि Zupedia ऐप और वेबसाइट के जरिए होने वाले इस तरह के निवेश स्कैम से सावधान रहना जरूरी है। ठग लोगों को छोटे-छोटे लाभ दिखाकर लालच में फंसाते हैं, जिसके बाद भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः Google Chrome: गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स, सरकार की चेतावनी पढ़ लीजिए

ठगी होने पर तुरंत करें ये काम

  • भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
  • राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करें।

जल्दी शिकायत दर्ज करने से आपके पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ सकती है। साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान ऐप या वेबसाइट पर निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें और लालच में न आएं।