IPL 2025: श्रेयस अय्यर की सेना ने किया कमाल, मुंबई इंडियंस हुई बेहाल
IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर हो गया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मुकाबेल में मुंबई को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने अपने आखिरी लीग मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में मिली शानदार जीत के साथ टॉप 2 टीमों में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस समय 14 मैचों के बाद पंजाब (Punjab Kings) के 19 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है। अब आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए पंजाब किंग्स को 2 मौके मिलेंगे। अब पंजाब को क्वालीफायर 1 और 2 खेलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा, CSK की गुजरात पर बड़ी जीत
पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
5 बार की विजेता मुंबई (MI) के साथ हुए इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अर्धशतकीय पारी के चलते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने टारगेट को 18.3 ओवर में 9 बॉल बाकी रहते हुए 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस हार के साथ मुंबई के टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
प्रियांश आर्य और जोस इंग्लिस की शानदार पारी
पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) आए। प्रभसिमरन 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए जोस इंग्लिस ने प्रियांश के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 बॉल में 109 रनों की साझेदारी कर डाली। प्रियाश आर्य ने 35 बॉल में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 67 रनों की पारी खेली।
आर्य के साथ ही जोस इंग्लिस ने 42 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 73 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 26 और नेहाल वढेरा ने नाबाद 2 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 1 और मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट हासिल किए।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को चटाई धूल, जानिए किसने खेली सबसे दमदार पारी
सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 39 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली। सूर्या टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 27, रोहित शर्मा ने 24, हार्दिक पांड्या ने 26 और नमन धीर ने 20 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन और विजय कुमार वैशाख ने 2-2 विकेट चटकाए।
इस मैच के बाद यह भी तय हो गया है कि मुंबई इंडियंस अब चौथे नंबर पर ही रहेगी। सीजन की बेहद खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने लीग के 14 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है।

