UP में 80..देश में 400 पार.सीएम योगी का फॉर्मूला तैयार

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति

CM Yogi: लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी 4 जून को 400 पार के फार्मूले को लेकर चुनाव की तैयारी कर रही है। चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देश भर के मतदाताओं से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या है? जानें नियम और शर्तें

Pic Social Media

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में ‘महापर्व’ आम चुनाव शुरू होने पर सभी मतदाताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। देश की जनता हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संकल्पों के साथ एकजुट होकर खड़ी है। देश भर के लोगों के दिल और दिमाग में फिर एक बार मोदी सरकार की भावना गूंज रही है।

सीएम योगी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ‘अबकी बार, एनडीए 400 पार’ का संकल्प जरूर पूरा होगा। सीएम ने आगे कहा कि अपना वोट डालकर लोकतंत्र के इस ‘महायज्ञ’ में अपनी आहुति डालें और इसे सफल बनाएं। भारत माता की जय!

ये भी पढ़ेंः विकास के नाम पर वोट कीजिए: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social media

यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे चुनाव

आपको बता दें कि देशभर में जहां 543 सीटों के लिए 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं त वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए भी सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। नामांकन का पहला चरण 27 मार्च से शुरू होगा, मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस बीच, नामांकन का अंतिम चरण 14 मई को होगा, जिसके बाद 1 जून को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को जारी किया जाएगा। देश भर में 543 लोकसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 97 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद ही देशभर में नैतिक आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।