दुबई के बाद पाकिस्तान में जलप्रलय! कराची तक पहुँचा काले बादल का खौफ

TOP स्टोरी Trending

World News: दुबई में सोमवार रात और मंगलवार को तेज बारिश हुई, बारिश इतनी जोरदार हुई कि दुबई में भयंकर बाढ़ आ गई। दुबई (Dubai) के एयरपोर्ट से लेकर मॉल और सड़कों तक हर जगह पानी ही पानी दिखाई देने लगा। वहीं अब यूएई (UAE) में बारिश के बाद वही मौसम प्रणाली अब पाकिस्तान (Pakistan) में पहुंच गई है, जिससे पाकिस्तान में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
ये भी पढ़ेंः काम की ख़बर..नहीं चल रहा फ़ास्टैग..ऐसे करें Replace

Pic Social media

दुबई की बारिश को देखकर पाकिस्तान के कराची में भी लोग डरे हुए हैं। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली कराची का हाल भी दुबई जैसा होने की संभावना जताई गई है। यूएई में बिन मौसम हुई भारी बारिश का असर पाकिस्तान तक देखने को मिला है। कराची समेत दूसरे शहरों में बारिश हुई है। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने देश में 16 अप्रैल की रात से लेकर 19 अप्रैल तक भारी बारिश और तूफान के आसार बताया है। ऐसे में डर है कि कराची में भी दुबई की तरह ही बाढ़ न आ जाए।

Pic Social media

मेट्रो स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पानी ही पानी

आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उसके आसपास के रेगिस्तानी क्षेत्र में सोमवार की देर रात से भयंकर बारिश शुरू हुई है और मंगलवार तक होती रही। बारिश इतनी तेज हुई की कुछ ही घंटों के दौरान ही बादलों ने डेढ़ साल के औसत बराबर पानी धरती पर बरसा दिया। अचानक हुई इस जोरदार बारिश के कारण यूएई का सबसे स्मार्ट और दुनिया के ग्लोबल शहरों में शामिल दुबई में हर तरफ पानी नजर आने लगा। दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी पूरा पानी लग गया जिसके चलते इसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा। दुबई मेट्रो स्टेशन से लेकर शॉपिंग माल तक पानी भर गया और सड़कों पर पानी के चलते गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं।

ये भी पढ़ेंः UPSC Result : UPSC के तीनों टॉपर्स से मिलिए..जानिए किस फील्ड से हैं तीनों?

Pic Social media

पाकिस्तान पहुंचा काला बादल

जानकारों के अनुसार खाड़ी देशों में भारी बारिश के बाद वही मौसम प्रणाली अब बलूचिस्तान के रास्ते प्रवेश कर चुका है, जिसने मकरान इलाके में बारिश कराई है। मौसम विज्ञानियों ने अनुमान लगाया है कि मौसम प्रणाली का प्रभाव कराची और ग्रामीण सिंध में दिखाई देने लगेगा। हालांकि, इसके संयुक्त अरब अमीरात जितना मजबूत होने की संभावना नहीं है।

Pic Social media

पाकिस्तान में यहां हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, कराची में 15 से 40 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद सिंध की तटीय पट्टी में बुधवार दोपहर से गुरुवार शाम तक गरज के साथ बारिश होनी की उम्मीद है। इसमें अगले 24 घंटे के भीतर सिंध के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी लहर 18 अप्रैल को ऊपरी हिस्सों तक बढ़ेगी। सिंध के कराची, हैदराबाद, सुक्कुर, जैकोबाबाद, काशमोर, लरकाना आदि जगहों पर 17 अप्रैल की रात से 19 अप्रैल की सुबह तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।