Punjab News: बंगाल में सिख IPS अफसर से बदसलूकी..CM भगवंत मान ने दिया करारा जवाब

TOP स्टोरी Trending पंजाब राजनीति

Punjab News: पश्‍च‍िम बंगाल के संदेशखाली का जिक्र इन दिनों सुर्खियों में खूब हो रहा है। पश्चिम बंगाल में एक सिख आईपीएस अफसर को कथित तौर पर ‘खालिस्तानी’ कहने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस संबंधित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है। सीएम भगवंत मान ने करारा जवाब दिया।
ये भी पढ़ेः Punjab News: बंगाल में सिख IPS अफसर से बदसलूकी..CM भगवंत मान ने दिया करारा जवाब

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बंगाल के सिख IPS अफसर को भाजपा के नेता द्वारा देश विरोधी कहना बहुत ही निंदनीय है, शायद भाजपा को पता नहीं कि देश को आजाद करवाने में अभी तक आजादी को कायम रखने में सबसे अधिक कुर्बानियां पंजाबियों की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में संदेशखाली मामले (Sandeshkhali Case) को लेकर तो बवाल मचा ही है, लेकिन इस बीच बहस का सारा केंद्र बीजेपी नेता और IPS के बीच हुई तीखी नोंकझोंक पर शिफ्ट हो गया है। इस बहस में RLD प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी कूद पड़े हैं, हैरानी की बात ये है कि उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गुट का दामन थाम लिया है।

पश्चिम बंगाल के धमाखली में तैनात एक सिख IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) ने मंगलवार, 20 फरवरी को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने उन्हें ‘खालिस्तानी’ (Khalistani) कहा, क्योंकि उन्होंने उन्हें संदेशखली की ओर जाने से रोक दिया था।

इस घटना का एक कथित वीडियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसमें एक सिख IPS अधिकारी और बीजेपी नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक देखी जा सकती है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह खुद को ‘खालिस्तानी’ कहे जाने पर काफी गुस्सा हैं और बीजेपी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कर रहे हैं।

वहीं अब इस मामले पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का भी बयान आया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, मैं IPS जसप्रीत सिंह का गुस्सा समझ सकता हूं! लेकिन चौधरी ने इस मामले पर और ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारे में एक बहस तो शुरू कर दी है।

Pic Social Media

खैर इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि अब IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बेहद चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने एक ABC Punjabi को दिए एक इंटरव्यू में सिंह ने आरोप लगाया कि ये BJP नेता सुर्वेदु अधिकारी थे, जिन्होंने उनके खिलाफ ‘खालिस्तानी’ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, “मैं इस पर कार्रवाई करूंगा। मैं किसी के धर्म के बारे में नहीं बोल रहा हूं, आप मेरे धर्म के बारे में क्यों बोल रहे हैं।”

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और BJP विधायक सुवेंदु अधिकारी के साथ-साथ BJP विधायक अग्निमित्र पॉल और कई दूसरे बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक गांव संदेशखाली (Sandeshkhali) का दौरा करने की कोशिश कर रहे थे।