राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर, देखिए किसने दिया सबसे बड़ा दान?

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Ram Mandir: रामलला आज अयोध्या में बन रही राममंदिर में विराजमान होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्सव मना रहा है। आपको बता दें कि राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में आज दोपहर में रामलला विराजमान हो जाएंगे। इसके लिए अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर पूरी तरह सजकर तैयार है और फूलों व रोशनी से सजाया गया है। राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से रामभक्तों द्वारा दिए गए दान से ही किया गया है।

ये भी पढ़ेंः राम लला प्राण प्रतिष्ठा: घर पर कैसे करें राम पूजा? पूजन विधि नोट कर लें…

Pic Social Media

राम मंदिर के निर्माण में किसी भी सरकारों से एक भी पैसा का सहयोग नहीं लिया गया है। यह पूरी तरह से भक्तों के दान में दिए गए पैसों से बन रहा है। राम मंदिर के निर्माण के लिए दानवीरों की लिस्ट काफी लंबी है। लेकिन एक शख्स ऐसा है, जिसने दान देने के मामले में बड़े-बड़े पैसे वालों को काफी पीछे छोड़ दिया है। आइए आज के इस खबर में हम आपको राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा चंदा देने वाले के बारे में बताते हैं।
आपको बता दें कि सूरत के हीरा व्यापारी लाखी परिवार ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए 101 किलो सोना का दान कर दिया है। सूरत में बड़े हीरे कारोबारियों में शामिल हैं दिलीप कुमार, जिन्होंने लाखी परिवार की तरफ से 101 किलो सोना दान किया है, जिसका इस्तेमाल अयोध्या राम मंदिर के दरवाजों पर सोने की परत चढ़ाने में किया जा रहा है। यह दान राम मंदिर ट्रस्ट को अब तक मिला सबसे बड़ा दान है। इन 101 किलो सोने का उपयोग करके राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों को चमकाने का काम किया जाएगा।

लगभग 68 करोड़ रुपए का दान

वर्तमान समय में सोने की कीमत करीब 68 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से देखा जाए तो एक किलो सोने की कीमत लगभग 68 लाख रूपए होती है और कुल 101 किलो सोने की कीमत करीब 68 करोड़ रुपए होगी। इस तरह से लाखी परिवार ने राम मंदिर को सबसे बड़ा दान दिया है। राम मंदिर को दूसरा सबसे बड़ा दान देने वाले में कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का नाम शामिल है, जिन्होंने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये दान किए हैं। अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में बैठे उनके रामभक्त अनुयायियों ने भी अलग से 8 करोड़ रुपये का दान किया है। वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है। बता दें कि गोविंदभाई ढोलकिया डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं।

किस मंदिर ने किया सबसे ज्यादा दान?

राम मंदिर को दान देने के मंदिर भी पीछे नहीं हैं। आपको बता दें कि दुनिया के मंदिरों में सबसे अधिक दान देने वालों में पटना का महावीर मंदिर टॉप पर है। पटना के महावीर मंदिर ने अयोध्‍या राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपए दान दिए हैं। आपको बता दें कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने 2019 में राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही महावीर मंदिर की ओर से राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की थी।

Pic Social Media