WTC Point Table: इंग्लैंड से लगान वसूलकर कंगारुओं से आगे निकला भारत

क्रिकेट WC खेल

WTC Point Table: इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों की जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने WTC प्वॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत (India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन 2023-25 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने इस दौरान कुल 7 मैच खेले है। जिसमे 4 में जीत तो वहीं 2 में हार मिली है।
ये भी पढ़ेः Ind Vs Eng: जायसवाल के शतक से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, 322 रन की बढ़त

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पहले स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम 4 मैच में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर है। न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 75.00 फीसदी है तो वहीं भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 59.52 फीसदी है और वो दूसरे स्थान पर है।

वहीं तीसरे स्थान पर 10 मैच 6 जीत के साथ जीत प्रतिशत 55.00 फीसदी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) तीसरे और 2 मैच में 1 जीत के साथ बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर काबिज है।

Pic Social Media

वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद लगातार 2 टेस्ट हारने वाली इंग्लैंड की टीम 7 मैचों ने 3 जीत और 3 हार के साथ फिलहाल 7वें स्थान पर पहुंच गई है। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का बैजबॉल का फॉर्मूला WTC प्वाइंट्स टेबल पर पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड की टीम WTC 2025 के फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

Pic Social Media

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया 5वें स्थान पर पहुंच गई थी, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदने के बाद टीम इंडिया ने वापसी कर ली है। सीरीज के दूसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया तीसरे नंबर पर पहुंची। और अब एक और जीत के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।