Greater Noida West: सिगरेट से Gaur City के फ्लैट में लगी आग!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) से आ रही है। जहां गौड़ सिटी(Gaur City) के 7th एवेन्यू के एक फ्लैट में आग लग गई। आग 7th एवेन्यू के B टावर के एक फ्लैट की बालकनी में लगी थी

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: Ace City के फ्लैट में लगी आग

दरअसल आरोप है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट नीचे फेंक दी। सिगरेट दूसरे के फ्लैट की बालकनी में आकर गिरा..जिसकी वजह से बालकनी में रखा सामान जलने लगा। वो तो गनीमत रही कि आग फ्लैट के अंदर नहीं पहुंचा नहीं तो ज्यादा नुकसान और जान का ख़तरा भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसायटी में आग..करोड़ों का फ्लैट स्वाहा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कब-कब आग ?
इसी साल गौर सिटी 14th एवेन्यू में भी दीये की लौ से फ्लैट में आग लगने का मामला सामने आया था।
पिछले साल ग्रेटर नोएडा के वेदांतम सोसायटी में भी दीये की आग से भीषण आग लगी थी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi