एशिया कप से पहले टीम इंडिया की ‘अग्निपरीक्षा’

क्रिकेट WC

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम की 6 दिन की ट्रेनिंग की शुरुआत गुरुवार यानी कि 24 अगस्त से शुरू हो गई है जो 6 दिनों तक बेंगलुरु में चलेगी।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चेस का नया ‘बादशाह’ कौन ?

pic-social media

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बुमराह,तिलक वर्मा ,संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी बेंगलुरु में लगे कैम्प में पहुँच गए हैं। ये चारों खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर टीम में होने की वजह से अभी नहीं शामिल हो पाए पर जल्द ही कैम्प में पहुँच जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Fifa Worldcup 2023 का नया चैंपियन कौन ?

कैम्प बेंगलुरु के अलूर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के थ्री ओवल परिसर में हो रहा है। इस कैम्प का महत्व इसलिए भी और ज्यादा है क्योंकि एशिया कप के बाद विश्वकप के लिए भी टीम चुनी जानी है और इस दौरान केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सबसे अधिक नज़र रहेगी। क्योंकि बीसीसीआई के अनुसार अभी केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है और वो एशिया कप का शुरुआती मुकाबले से बाहर रह सकते है।

pic-social media

गौरतलब है कि 30 अगस्त से शुरू हो रही है एशिया कप में 2 अगस्त को हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जानी है जिसके लिए भारतीय टीम में कई खिलाड़ी चोट के बाद टीम में शामिल हुए है जिसमे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल,श्रेयस अय्यर शामिल है।भारतीय टीम 30 अगस्त को कैम्प खत्म कर के बेंगलुरु से ही श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी जहां एशिया कप खेली जानी है।

pic-social media

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

READ: khabrimedia, Latest Sports News -Top News Sports-News Update