UP के इस रेलवे स्टेशन में मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा..950 करोड़ होंगे ख़र्च

Trending उत्तरप्रदेश

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Up News:
यूपी के इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) का विकास किया जाएगा। इसके लिए 950 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिससे लोगों को बहुत सी आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है। बता दें कि हाई स्पीड ट्रेन (High Speed Train) शुरू करने से लेकर स्टेशनों को सजाया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः 29 नवंबर को आ रहा है योगी सरकार का बजट..जानिए क्यों है ख़ास?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM योगी का बड़ा तोहफ़ा..राज्य के 80 लाख बच्चों को होगा फ़ायदा
भारतीय रेलवे विभाग का आधुनिकीकरण (Modernization) पर तेजी से काम चल रहा है। हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने से लेकर स्टेशनों को सजाया जा रहा है। देश और दुनिया में तीर्थों का राजा कहे जाने वाला प्रयागराज शहर (Prayagraj City) में 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इससे पहले रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से जारी है और 950 करोड़ से भी ज्यादा की रकम खर्च करके रेलवे जंक्शन को हाईटेक लुक देने का काम चल रहा है।

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का पुनर्विकास

प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का पुनर्विकास (Redevelopment) लगभग 90374 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। इस जंक्शन पर यात्रियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें स्काईवॉक, एस्केलेटर और लिफ्ट आदि शामिल हैं। इसके अलावा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को दोनों ओर बड़ा कोनकोर्स मिलेगा।
बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के साथ मॉडल इंटीग्रेशन (Model Integration) भी होगा। यात्री सुविधाओं के लिए स्टेशन पर 42 लिफ्ट और 29 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे। यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप के लिए अलग से लेन की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन के दोनों तरफ पर्याप्त पार्किंग सुविधा होगी।

पैसेंजर्स के ठहरने के लिए एसी रिटायरिंग रूम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज रेलवे जंक्शन (Prayagraj Railway Junction) के आधुनिकीकरण का काम जारी है और स्टेशन पर जगह-जगह इसे लेकर निर्माण चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर स्थानीय कला और संस्कृति (Culture) से जोड़ने वाली चीजें भी प्रदर्शित की जाएंगी। स्टेशन पर रूफ टॉप प्लाजा, कैफिटेरिया, प्ले जोन, एयर कंडीशन आरक्षित लौंज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएगी। पैसेंजर्स के ठहरने और आराम करने के लिए डबल बेड वाले 3 एसी रिटायरिंग रूम और नॉन एसी वाले रूम भी बनाए जायेंगे।

सीपीआरओ ने बताया कि महाकुंभ (Mahakumbh) 2025 तक काफी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। प्रयागराज रेलवे जंक्शन के आधुनिकीकरण का काम जारी है और स्टेशन पर जगह-जगह इसे लेकर निर्माण चल रहा है। एनसीआर के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर स्थानीय कला और संस्कृति से जोड़ने वाली चीजें भी प्रदर्शित की जाएंगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi