दिल्ली एयरपोर्ट पर रोके गए अशनीर ग्रोवर कौन हैं ?

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Ashneer Grover:
फिनटेक फर्म भारत पे के को-फाउंडर (Co-Founder) अशनीर ग्रोवर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ग्रोवर और उनकी पत्नी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर विदेश जाने से रोक दिया गया है। बता दें कि ये पूरा मामला गुरुवार का है। अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन (Madhuri Jain) को देश छोड़कर जाने से रोकने का फैसला दोनों के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circular) के आधार पर लिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नहीं रहे सहाराश्री, सुब्रत रॉय के 75 साल का ‘सफरनामा’ पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर

लुक आउट सर्कुलर के तहत रोका गया

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को देश से बाहर जाने पर एक बड़ी वजह से रोका गया है। इन दोनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू (EOW) द्वारा लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circular) जारी किया गया है। जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह बिजनेसमैन कपल गुरुवार को अमेरिका (America) के लिए रवाना हो रहे थे। लेकिन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही उन्हें वापस कर दिया गया।

जून महीने में हुई एफआईआर

गौरतलब है कि इससे पहले जून 2023 में ईओडब्ल्यू (EOW) ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर भारत पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (Resilient Innovations Private Limited) को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने और पैसों का कथित दुरुपयोग करने के मामले में दर्ज की गई थी। ईओडब्ल्यू की जांच में भी भारत पे के संचालन के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। इसमें अशनीर और माधुरी के परिवार भी एफआईआर में शामिल किया गया था। इसमें दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और स्वेतांक जैन शामिल थे।

अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्विटर पर दी सूचना

एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद ग्रोवर ट्विटर पोस्ट (Twitter Post) में लिखा कि इंडिया में क्या चल रहा है? फिलहाल तो अशनीर को एयरपोर्ट पर रोका गया। चल रहा है, जनाब भारत में क्या हो रहा है? इस समय अशनीर को एयरपोर्ट पर रोका गया। ट्रेंड कर रहा है सर इसके अलावा ट्वीट में उन्होंने मामले से जुड़े कई तथ्यों का जिक्र किया।

ग्रोवर 16-23 नवंबर तक रहने वाले थे अमेरिका

आपको बता दें कि अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि मैं 16-23 नवंबर तक अमेरिका जा रहा था। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन पर मुझसे कहा गया एलओसी लगा हुआ है सर ईओडब्ल्यू से चेक कर के बताते हैं। मुझे यह अजीब लगा क्योंकि मई में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मैं 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा (International Travel) कर चुका हूं और कभी कोई समस्या नहीं हुई। मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया। वैसे भी इस सबके बीच मेरी फ्लाइट छूट गई, फिर ईओडब्ल्यू के लोगों ने इमीग्रेशन को निर्देश दिया कि हमें बाहर जाने दिया जाए ताकि हम अपने घर लौट सकें। आज सुबह ईओडब्ल्यू का समन होम डिलीवर हुआ। हमेशा की तरह सहयोग करूंगा। कोई नाटक नहीं है एलओसी हटाने की प्रक्रिया है, मैं उड़ान जोखिम में नहीं हूं यह साबित करना आसान है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi