महिलाएं ध्यान दें..वॉशिंग मशीन का दुश्मन मिल गया

Life Style Trending

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Tips to remove lint from washing machine: वाशिंग मशीन में कपड़े को धोने से आमतौर पर अच्छा खासा समय बच जाता है। लेकिन वाशिंग मशीन का यूज करते समय कुछ खास तरीके की बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। दरअसल, जब आप वाशिंग मशीन में कपड़े धो रहे होते हैं तो आपको इसके फिल्टर की खास तरह से केयर करनी होती है। अगर एसा नहीं करते हैं तो फिल्टर साफ नहीं होता है और कपड़े भी ठीक तरीके से साफ नहीं हो पाते हैं।

pic: social media

जिस तरह से वाशिंग मशीन से काम बहुत आसान हो गया है कि इसमें आप किसी भी तरीके के कपड़े को धुल सकते हैं चाहे वो छोटा, बड़ा, मोटा आदि क्यों न हो। इसलिए इस अप्लायंस की ख़ास तरीके से केयर करना भी बहुत जरूरी होता है।

अक्सर आपने भी देखा होगा कि इसके अंदर कपड़े धुलने से रोएं इसी में रह जाते हैं, और यही रोएं फिर आगे धुले जाने वाले कपड़ों में चिपक जाते हैं। खासतौर पर तोलिए या फिर स्वेटर जैसे सामान को अगर आप वाशिंग मशीन में डालते हैं तो धुलने के बाद आपकी मशीन के भीतर धागे, रोएं जैसी चीजों को जरूर चेक करें क्युकी ये सब जाकर फिल्टर में फंस जाते हैं।

यह भी पढ़ें: इन खूबसूरत शहरों को ना जाने किसका श्राप लगा है..पढ़िए ख़बर

इसलिए जानिए कि वाशिंग मशीन में रोएं कैसे साफ कर सकते हैं
अपनी उंगलियों को वाशिंग टब के चारों ओर घुमाकर देखें और जब आपको फिल्टर मिल जाए तो उसे आराम से खींच सकते हैं। सावधान रहें कि उंगलियां या नाखून इसमें न फंसे।

अब जब आप फिल्टर निकालेंगे तो देखेंगे इसके अंदर कपड़ों से निकलने वाले धागे, रोएं एकत्रित होते होते एक जगह पर जम गए हैं। जमी हुई कॉटन परत को फिल्टर से निकाल के बाहर कर दें और लिंट फिल्टर को सोप वाली गर्म पानी से भरे सिंक में रखकर साफ करें। फिल्टर को 10 से लेकर 15 मिनट पानी के भीतर ही रहने दें।

यह भी पढ़ें: इस देश में दिखा लाल आसमान..घबराकर घर से बाहर भागे लोग

एक बार फिल्टर भीग जाए तो इसे पानी से बाहर निकाल लें और सॉफ्ट से ब्रश से धीरे धीरे साफ करें। जब आपका काम पूरा हो जाए, तो इसे वॉशर में वापस रखने से पहले ये सुनिश्चित करने के लिए लिंट फिल्टर को चेक करें कि कहीं और गंदगी तो नहीं रह गई है। अगर आपका फिल्टर नॉन रिमूवेबल है तो मशीन के भीतर हाथ डालकर ब्रश को धीरे से रगड़ें।

वाशिंग मशीन में लिंट भर जाने के कारण बैक्टेरिया हो सकते हैं जो आपके धुले हुए कपड़ों से बदबू आने की वजह भी बन सकते हैं। अपनी वाशिंग मशीन से लिंट को जल्दी से हटाने से आपकी मशीन को आराम मिल सकता है क्योंकि उसे अब इतना ज्यादा लिंट इक्कठा नहीं करना पड़ेगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi