Ghaziabad में 15 अक्टूबर तक धारा-144 क्यों लागू?

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Section-144 in Ghaziabad: जी-20 शिखर सम्मेलन और आने वाले त्योहारों को देखते हुए गाजियाबाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान गाजियाबाद जिले में कोई भी आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं हो सकेगा। धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।

ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर अब और भी आसान होगा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Traffic Update: IGI एयरपोर्ट जाने वालों के लिए गुड न्यूज़

एडिशनल सीपी (Additional CP) दिनेश कुमार ने बताया कि दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट (G-20 summit) के साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा, बारावफात, गांधी जयंती, महाराजा अग्रसेन जयंती के साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए इन दिनों जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

आपको बता दें कि 6 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 7 सितंबर को चेहल्लुम, 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 28 सितंबर को ईद उल मिलाद और बारावफात, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती है।

जी-20 के लिए सुरक्षा व्यवस्था
जी-20 समिट की सुरक्षा को लेकर एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस दौरान कमांडो की टुकड़ी भी तैनात की जाएगी। हिंडन एयरपोर्ट से एलिवेटेड रोड तक सड़कों के दोनों तरफ मकानों की खिड़कियां बंद करा दी गईं हैं। इसके साथ ही लोगों से इस दौरान अपनी छत पर न जाने की हिदायत दी गई है।

एलईडी स्क्रीन पर यूपी के विकास को देखेंगे मेहमान
जी-20 समिट में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमान एलईडी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश के विकास को देखेंगे। गाजियाबाद नगर निगम की ओर से जी-20 रूट पर कई जगह LED स्क्रीन लगाई जाएंगी। जिस पर यूपी के विकास को दिखाया जाएगा। इस काम के लिए गाजियाबाद के विकास को विशेष रूप से दिखाया जाएगा।
8 सितंबर को आएंगे विदेशी मेहमान
जी-20 समिट में भाग लेने के लिए विदेशी मेहमान 8 सितंबर से ही आना शुरू कर देंगे। जबकि उनका स्टाफ 6 सितंबर को ही आएंगे। विदेशी स्टाफ हिंडन एयरपोर्ट पर आएगा। ऐसे में अधिकारियों को जी-20 रूट का काम पूरा करना चुनौती है। अधिकारी नियमित निगरानी कर रहे हैं। शनिवार के महापौर सुनीता दयाल ने जी-20 सम्मेलन रूट का निरीक्षण किया।
Read Section-144 implemented in Ghaziabad, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi