Ghaziabad: पार्क में टहल रही बुजुर्ग पर जर्मन शेफर्ड का हमला

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: नोएडा-गाजियाबाद में पालतू कुत्तों के काटने की ख़बर हर रोज सामने आती रहती है। कुछ ऐसी ही घटना गाजियाबाद (Ghaziabad) की सोसाइटी से सामने आ रही है जहां पार्क में टहल रही 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जर्मन शेफर्ड डॉग ने हमला कर दिया। डॉग से बचने के चक्कर में वह जमीन पर गिर गईं। इस दौरान उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। टीला मोड़ की भारत सिटी सोसायटी (Bharat City Society) के फेज-2 में शनिवार सुबह 7 बजे की यह घटना है। बेटे अजित कुमार ने बताया कि मां जयश्री देवी की उम्र ज्यादा होने के कारण डॉक्टर ने कच्चा प्लास्टर हटाकर मंगलवार को ऑपरेशन करने को कहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: ज़िंदगी की जंग हार गई बीटेक की छात्रा..लुटेरे बने मौत की वजह

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: सोसायटी की 11वीं मंजिल से युवती ने लगाई छलांग..जानिए क्यों?
आरोप है कि जब पेट मालिक से शिकायत की तो वह उल्टा सीधा बोलने लगे, जबकि पार्क में डॉग बिना मजल और चेन के घूम रहा था। परिवार ने डॉग मालिक के खिलाफ टीला मोड़ चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित के बेटे ने बताया कि मां सुबह-शाम रोजाना पार्क में टहलती हैं। सोसायटी में तकरीबन 3 हजार लोग रहते हैं। यहां करीब 100 पेट डॉग हैं। यहां स्ट्रे डॉग का भी आतंक है। पेट मालिक रितु मेहरा का कहना है कि मेरे डॉग ने काटा नहीं है। डॉग को हमेशा चेन और एक स्टिक के साथ ही बाहर घूमने जाते हैं।

वरिष्ठ महिला डर के कारण गिरकर चोटिल हुई हैं। शनिवार को पीड़ित के परिवार के साथ लगभग 15 लोग मेरे घर आये। हम लोग खर्चा वहन करने के लिए तैयार थे, लेकिन उन लोगों ने बदतमीजी से बात की। पीड़ित मेरी मां की सहेली हैं और दोनों ही टहलने जाते हैं। उस दिन पीड़िता मम्मी के साथ बात करते-करते टहलने लगी थी। डॉग ने बस उन्हें सूंघने की कोशिश की और वो डर से गिर गईं।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi