Greater Noida वेस्ट की इस सोसायटी पर क्यों चला कोर्ट का हथौड़ा?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida News: ग्रेनो वेस्ट की एलिगेंड विले सोसाइटी (Elegant Ville Society) का क्लब हाउस और दुकान के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। फ्लैट खरीदारों को फ्लैट न मिलने पर कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सेवानिवृत रोडवेज (Retired Roadways) के परिचालक आरबी शर्मा ने छह साल तक कब्जा नहीं मिलने पर कोर्ट का रुख किया था।

ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर बनेगा रैपिड रेल स्टेशन..सीधे जेवर एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट

Pic Social Media

एडवोकेट केके भाटी ने जानकारी दी कि पाई सेक्टर निवासी आरबी शर्मा ने सेवानिवृत्ति के दौरान मिली राशि से ग्रेनो वेस्ट स्थित एलिगेंट विले प्रोजेक्ट में वर्ष 2013 में तीन कमरों का एक फ़्लैट बुक कराया था। आरोप है कि साल 2017 में फ्लैट पर कब्जे का वादा किया गया था। आरबी शर्मा ने लगभग 75 फीसदी रकम का भुगतान भी कर दिया था। लेकिन साल 2016 में हार्टअटैक आने के कारण आरबी शर्मा के परिजन ने बुकिंग कैंसिल कर रुपया लौटाने के लिए कहा गया। लेकिन आरोप यह है कि रुपया नहीं लौटाया गया और न ही अब तक फ्लैट पर कब्जा मिला है। इसके चलते साल 2019 में आरबी शर्मा ने कॉमर्शियल कोर्ट में याचिका दायर की। अब कोर्ट के आदेश पर सिविल कोर्ट के अमीन, वकील और पीड़ित पक्ष की मौजूदगी में क्लब हाउस व एक दुकान को कुर्क किया गया। अब पीड़ित को उनका रुपया वापस दिलाया जाएगा। बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट में 761 फ़्लैटों में से 686 की बिक्री हुई है। लेकिन कई खरीदारों को कब्जा नहीं दिया गया। इसके चलते खरीदारों ने रेरा में भी शिकायत की थी।