10 लाख में ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी का प्लॉट

दिल्ली NCR

जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने। अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में सपनों का घर बसाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(Yamuna Express way industrial development Authority) ने आवासीय प्लॉट(Residential Plot) की स्कीम पेश कर दी है।

जेवर एयरपोर्ट से महज 6 किलोमीटर दूर  यीडा के सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22डी में 416 प्लॉट के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। अभी तक अथॉरिटी को 16 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 200 वर्ग मीटर के बड़े प्लॉट्स का रेट 17 हजार 400 रुपये प्रति वर्ग मीटर और 200 मीटर से छोटे प्लॉट्स का रेट 17 हजार 800 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। 

क्या है खासियत 

ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आकार ले रहा है। यहां से एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 15 मिनट की है। वहीं लोकप्रिय बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट भी यहां से थोड़ी ही दूरी पर है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे के निकट ही फिल्म सिटी भी प्रस्तावित है।  ऐसे में यहां प्लॉट लेना वाकई फायदेमंद हो सकता है।

प्लॉट के साइज इस प्रकार हैं

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की इस योजना में 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के प्लॉट शामिल हैं। 

कितनी है आवेदन राशि

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने हर प्लॉट साइज के लिए अलग अलग आवेदन राशि तय की है। ऐसे में अगर आप भी प्लॉट लेने के ख्वाहिशमंद हैं तो यमुना एक्सप्रेसव अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं।

Read:  Noida ExtensionGreater Noida WestResidencial plot scheme, Khabri media,Breaking NewsNews Update, Yamuna Express way industrial development Authority

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *