Noida के इन पॉश इलाकों में नहीं चलेगी ई-रिक्शा

दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) से आ रही है। भीड़भाड़ की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने सुबह नौ बजे से रात 9 बजे तक नोएडा सेक्टर 18, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल की तरफ वाले इलाके में ई-रिक्शा पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सफ़र करने वालों के लिए अच्छी खबर

सौ. सोशल मीडिया

क्या है पूरा मामला ?

शॉपिंग और मार्केट के लिए मशहूर नोएडा सेक्टर 37 स्थित जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया के अलावा सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट (Atta Market) में प्रतिदिन हजारों लोग शॉपिंग और मार्केटिंग करने आते हैं, लेकिन उनके यहां आने-जाने में सबसे बड़ा रोड़ा ट्रैफिक बनता है. लोग देर तक जाम में फंसते हैं. आमजन इसकी शिकायत काफी दिनों से कर रहे थे. उनकी इस शिकायत को अब अधिकारियों ने सॉल्व कर दिया है. इस मार्केट में अब ई-रिक्शा के चलने पर रोक (Ban On E-Rickshaw) लगा दी गई है जिससे जाम लगने की समस्या काफी हद तक दूर होगी.

ये भी पढ़ें: Noida: आम्रपाली के 1500 फ्लैट खरीदारों का टूटेगा सपना!

सौ. सोशल मीडिया

डीसीपी, ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक नोएडा सेक्टर 18, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल के तरफ ई-रिक्शा के कारण बहुत ट्रैफिक जाम लगता था. हमने अब वहां पर कुछ बदलाव किये हैं. इसके तहत सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक इस क्षेत्र में ई-रिक्शा के आने-जाने पर रोक होगी. जिस भी ई-रिक्शा को सेक्टर 15 की तरफ जाना होगा उसे दिन के वक्त जीआईपी मॉल के पास से होते हुए फ़िल्म सिटी कट से हो कर गुरुद्वारा रास्ते से डीएलएफ मॉल जाना होगा. उसके बाद वो वहां से रेड लाइट क्रॉस कर के सेक्टर 15 तक जाएंगे। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को भले ही सहूलियत दे दी हो लेकिन उन सैंकड़ों ई-रिक्शा वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट उठ खड़ा हुआ है जो इसके जरिए अपने और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं।

READ: Noida E-Rickshaw, khabrimedia, Latest Noida-Greater News-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,