फीमेल न्यूज़ एंकर की हत्या का ज़िम्मेदार कौन?

TV छत्तीसगढ़

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Anchor Murder Mystery : न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना मर्डर मिस्ट्री केस करीब-करीब सुलझ गई है। हत्या के 5 साल बाद इस मामले में खुलासा होने के साथ पुलिस की टीम ने फोरलेन सड़क की खुदाई कराई। खुदाई में छत्‍तीसगढ़ के कोरबा की न्‍यूज एंकर का कंकाल एक बंद बोरी में मंगलवार को फोरलेन के नीचे मिला।

ये भी पढ़ें: काश! आकाशदीप ने दोस्तों की बात मान ली होती!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः

सलमा की हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था। आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस मानकर चल रही थी कि मौके से कंकाल जब्‍त होगा। कंकाल की खोज की कार्यवाही को देखने मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा-Noida के लिए मुसीबत..सिंतबर में 3 दिन दिल्ली में लॉकडाउन
साल 2018 में लापता हुई थी एंकर सलमा
सलमा सुल्ताना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और एक लोकल न्यूज चैनल में काम करती थी. साल 2018 में अचानक सलमा लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. दर्री सीएसपी राबिंसन गुड़िया ने नए सिरे से जांच की तो सलमा की हत्या का अंदेशा हुआ. बताया जा रहा है कि जिम चलाने वाला एक युवक पर संदेह है जो फरार हो गया है. ये भी शक है कि शव को कोरबा-दर्री सड़क पर भवानी मंदिर के पास दफनाया गया होगा. यहां अब फोरलेन सड़क बन गई है. इसके बाद वैज्ञानिक तरीके से जांच में कोहड़िया नाले के पास शव मिलने के संकेत मिले तो जेसीबी मंगाकर खुदाई का काम शुरू किया गया.

इस केस में कब क्या हुआ?
>साल 2018 में न्यूज एंकर लापता हुई जिले से.
>वर्ष 2019 में सलमा के गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमुंडा थाने में दर्ज की गई.
>लगभग 5 साल तक यह मामला दबा रहा.
>अब से लगभग एक महीने पहले इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की.

सड़क के नीचे दफनाया था शव
दर्री सीएसपी रोबिनसन गुरिया और कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा के साथ रायपुर की एक टीम भी इस काम में जुटी हुई थी। आखिरकार इस बार उनके खाते में सफलता आई। इससे पहले फोरलेन की खुदाई के लिए पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में आवेदन दिया था, जिस पर वहां से अनुमति प्राप्त हुई। प्रकरण में गिरफ्तार किए गए मधुर साहू व सहयोगियों ने इसी जगह पर सलमा का शव दफनाए जाने की जानकारी पुलिस को दी थी।ैै इस आधार पर मौके पर सड़क खुदाई की गई।
पुलिस हिरासत में है सलमा का कातिल
पांच वर्ष पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या की गुत्थी सुलझाने के साथ पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस मामले में सलमा का बॉयफ्रेंड मधुर साहू और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उसके बताए गए जगह पर आज घंटों खुदाई कराई गई, तब जाकर नंर कंकाल मिला। हत्या के बाद शव को दर्री फोरलेन पर दफना दिया गया था।

Read Anchor Murder Mystery, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi