तुलसी को जल देते समय केवल बोलें ये शब्द, धन से भर जाएगा घर

Trending Vastu-homes

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की काफी ज्यादा अहमियत है। वहीं, मां तुलसी जी के पौधे को मां लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है और कहा जाता है कि भगवान विष्णु ( God Vishnu) को तुलसी मां बहुत ही ज्यादा प्रिय हैं। तुलसी जी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु ( God Vishnu) की पूजा में प्रसाद तक नहीं चढ़ाया जाता है।

मान्यता है कि मां तुलसी जी पर जल अर्पित करना बेहद शुभ और अच्छा माना जाता है। इससे घर में चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा आती है। ऐसे में क्या आप भी जानते हैं कि तुलसी जी के उपर जल चढ़ाते समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए जिससे घर धन धान्य से भर जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2024 में पड़ने वाली एकादशी की तारीख़ और डिटेल पढ़ लीजिए

  1. यदि धार्मिक ग्रंथों की मानें तो मां तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय ॐ ॐ मंत्र का जाप करते रहना चाहिए। इस मंत्र को आपको 11 या 21 बार बोलना है। ऐसा रोज करने पर आपके घर से बुरी नजर का साया दूर हो जाएगा। साथ ही मां लक्ष्मी जी की विषेश कृपा भी प्राप्त होगी।
  2. भगवान विष्णु ( God Vishnu) की पूजा अर्चना में तुलसी जी के दल को चढ़ाना जरूरी होता है। इसलिए सुबह सुबह मां तुलसी के पत्तों को तोड़ते समय ॐ शुभद्राय नमः, मातस्तुलसि गोविंद हृदयानंद कारिणी, नारायणस्य पूजार्थ चिनोमि त्वां नमोस्तुते मंत्र का जाप करें। इससे पूजा का लाभ मिलेगा।
  3. यदि किसी की बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर से लेकर के पांव तक 7 तुलसी जी के पत्ते और 7 कालीमिर्च या लौंग के दाने लेकर के 21 बार नजर उतारें। फिर इसे नदी नहर कहीं भी प्रवाहित कर दें, यानी कि बहा दें।
  4. भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए भगवान विष्णु जी को तुलसी के पत्ते को चढ़ाने से पहले चंदन का लेप लगाना न भूलें।
  5. तुलसी जी की पूजा करते समय शुद्ध देसी घी के दीपक को जरूर जलाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। साथ ही घर में सुख समृद्धि आएगी।