Weather Update: जानिए कैसा रहेगा आज नोएडा-दिल्ली का मौसम
Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है। साथ ही कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) समेत कई शहरों में एक-दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) की तरफ से एक बार फिर मौसम को लेकर नया अपडेट (Update) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को लेकर अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा से लेकर दिल्ली (Delhi) और कई अन्य राज्यों में घना अंधेरा, बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके अलावा अलग- अलग स्थानों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
ये भी पढ़ेंः New Year Plan: क्या आप भी न्यू ईयर मनाने हिमाचल-कश्मीर जा रहे हैं?

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: नए साल पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलेगा एक और शॉर्टकट रास्ता
आईएमडी (IMD) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए 31 को कोहरे का अलर्ट (Fog Alert) जारी किया गया है, इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 को मौसम खराब रहने का अनुमान है। यूपी के गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, रामपुर, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली बदांयू, हरदोई, लखनऊ अयोध्या समेत यूपी के सभी 75 जिलों के लिए 31 दिसंबर के लिए कोहरे और कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कोहरे के साथ ठंड दिखा रही है अपना असर
इसके साथ ही बात करें यूपी के प्रमुख शहरों के आज के तापमान की तो लखनऊ में कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का रहने का उम्मीद है। वाराणसी में हल्के कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कानपुर में घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। प्रयागराग में हल्के कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और आगरा में घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी ने अगले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान जाहिर किया है।

