UP में कभी भी बदल सकता है मौसम..24 जिलों का हाल पढ़ लीजिए

उत्तरप्रदेश

Weather Update: चेन्नई और तमिलनाडु में तबाही मचाने वाला तूफान अब देश के अन्य राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मिचौंग (Michong) तूफान का असर अब धीरे धीरे यूपी (UP) में भी दिखने लगा है। जिसको देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिनों के लिए 24 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) के अनुसार अगले दो दिनों तक यहां आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही ठंड भी तेजी के साथ बढ़ने लगेगी। लखनऊ के एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तूफानी चक्रवात मिचौंग के दक्षिणी भारत में कहर देखते हुए यूपी के 24 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां लोगों से सतर्क रहने की अपील की जाती है। साथ ही सुरक्षित रहने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya: राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये सितारे..देखिए लिस्ट

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः UP में फिर चली ‘तबादला एक्सप्रेस’ 6 IAS,15 IPS अफ़सरों का ट्रांसफ़र

बढ़ सकती है ठंड

लखनऊ मौसम विभाग (Lucknow Meteorological Department) के अनुसार मौजूदा समय में निचले और मध्य क्षोभमंडल में हरियाणा के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में केंद्रित पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ साथ ही विदर्भ के ऊपर निचले क्षोभमंडल में संयुक्त रुप से राज्य को प्रभावित कर रहे हैं। इसके अब यूपी पहुंचने के आसार हैं। इसको देखते हुए अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तेजी से तापमान गिरेगा। इसके चलते ठंड और गलन बढ़ने के आसार हैं।

इन 24 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अपने 15 दिनों के पूर्वानुमान में बताया कि मेरठ, हापुड़, हाथरस, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, महोबा, ललितपुर, खीरी, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, देवरिया और कुशीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 8 दिसंबर को मुरादाबाद और मेरठ में अलर्ट जारी हुआ है।

READ: UP weather IMD, Michong ,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi