UP में फिर चली ‘तबादला एक्सप्रेस’ 6 IAS,15 IPS अफ़सरों का ट्रांसफ़र

TOP स्टोरी उत्तरप्रदेश

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने एक बार फिर से यूपी में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर किया है। देर रात यूपी में 6 आईएएस और 15 IPS अधिकारियों के तबादलों हो गए हैं। माघ मेला को देखते हुए विजय किरन आंदन (Vijay Kiran Andan) को मेला अधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराज बनाया गया है। तो उनकी जगह पर कंचन वर्मा को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे ही रुपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन, यूपी, सुखलाल भारती को विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, अनिल कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधन सहकारी समितियां और बिपिन कुमार मिश्र को अपर खाद्य आयुक्त, यूपी तथा सचिव, सतर्कता आयोग, लखनऊ बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः UP में इस एक्सप्रेसवे किनारे बसाई जाएगी नई टाउनशिप..निवेश का बेहतर मौक़ा

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से मेरठ अब नहीं मिलेगा जाम..रिवाइज़्ड DPR बनकर तैयार
योगी सरकार ने राज्य के 15 आईपीएस अधिकारियों (15 IPS officers) के भी ट्रांसफर किए हैं। एक डीआईजी रेंज और 3 एसपी बदले गए हैं। देर रात जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आईपीएस के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। अरविंद मिश्रा को एसपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वर्तमान में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर कानपुर में नियुक्त थे। जबकि आईपीएस पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है।

Pic Social Media

आईपीएस शैलेंद्र राय (IPS Shailendra Rai) को पुलिस अधीक्षक (SP) पीटीएस के पद पर मेरठ भेजा गया है। बता दें कि वह अभी तक आजमगढ़ में एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना के पद पर तैनात थे। आईपीएस चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी इंटेलिजेंस आजमगढ़ भेजा है। विपिन कुमार मिश्रा की तैनाती वाराणसी में डीआईजी पीएसी के पद पर की गई है। आईपीएस भारती सिंह को डीआईजी पीटीएस मेरठ भेजा गया है। अजय कुमार सिंह को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज दिया गया है।

READ: Yogi government 6 IAS and 15 IPS officers transferred Yogi Sarkar,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi