देहरादून से लखनऊ जाने वालों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

Vande Bharat Express: देहरादून से लखनऊ की यात्रा करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अभी उत्तराखंड के देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन का संचालन हो रहा है। लेकिन जल्दी लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। लखनऊ से पटना, मुंबई, पुरी, कटरा और देहरादून के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (North Eastern Railway Lucknow Division) को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कर रहा है। 25 दिसंबर तक स्टेशन के अपग्रेडेशन की तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इसी दौरान गोमतीनगर से पुरी, मुंबई और कटरा के लिए नई ट्रेनों का तोहफा मिलेगा। इसका रूटमैप बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Winter Break: नोएडा-दिल्ली-गाज़ियाबाद, गुरुग्राम में विंटर वेकेशन की डेट अलग क्यों?

Pic Social Media

उत्तर रेलवे लखनऊ से पटना, लखनऊ से देहरादून (Lucknow to Dehradun) वाया मुरादाबाद वंदेभारत चलाने के लिए समय सारणी तय करने में लगा हुआ है। इसी तरह मुंबई के लिए भी एक सीधी ट्रेन शुरू होगी। आने वाले समय में उत्तराखंड के यात्री Dehradun Lucknow Vande Bharat Train के जरिए दून से लखनऊ का सफर तय कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने वालों की टेंशन ख़त्म..UP के इन 17 शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में पहले से ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। और जल्द ही कुमाऊं मंडल के लोगों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का मौका मिल सकता है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन इज्जतनगर मंडल में हो सकता है। जिसकी शुरुआत काठगोदाम से की जा सकती है। इसके लिए रेलवे को प्रपोजल भेजा गया है।