Weather Alert

Weather Alert: अगले 48 घंटे सावधान! फिर आने वाला है आंधी-तूफान!

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Weather Alert: देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है।

Weather Alert: देशभर में एक बार फिर मौसम (Weather) का मिजाज बिगड़ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों के दौरान देश (Country) के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश (Rain) के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। खासकर पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में तेज मौसमी गतिविधियों का दौर जारी है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, 3 जून से 4 जून तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मणिपुर और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है। इन राज्यों के कुछ स्थानों पर जलभराव और भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है।

ये भी पढ़ेंः Odisha: ओडिशा का अरबपति इंजीनियर, रेड पड़ते ही खिड़की से फेंकने लगा नोटों की गड्डी

दक्षिण भारत और तटीय क्षेत्रों पर भी असर

केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भी 3 जून तक मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान है। इन क्षेत्रों में समुद्र किनारे रहने वालों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। केरल और माहे क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी और तेज हवाएं

उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक तेज गरज के साथ बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

Pic Social Media

कई राज्यों में बिजली गिरने का खतरा

बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।

कुछ इलाकों में तूफान की चेतावनी

अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और विदर्भ क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ-साथ तूफान आने की संभावना भी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: अच्छी खबर अब मेट्रो के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है!

अलर्ट में क्या करें?

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी चेतावनियों को गंभीरता से लें। तेज हवाओं, आंधी और बिजली गिरने के समय सुरक्षित स्थान पर रहें। किसान, मछुआरे और पर्वतीय इलाकों के निवासी विशेष रूप से सतर्क रहें।