PM मोदी के साथ 100 सबसे ताकतवर भारतीय में शामिल हुए विराट-धोनी

क्रिकेट WC खेल

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर बोलता है उसी तरह मैदान के बाहर भी उनका जलवा कायम है। विराट कोहली के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। और वो भारत (India) के सबसे ताकतवर लोगों में 38वें स्थान पर कायम है।
ये भी पढ़ेः टीम इंडिया का नया ‘माही’..जो लिख रहा है इंग्लैंड की हार की कहानी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
खेल जगत से सबसे ताकतवर खिलाड़ियों में विराट 38वें स्थान के साथ सबसे ऊपर है। तो वहीं उनके बाद टीम इंडिया को 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्वकप का खिताब दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) है। जो 100 सबसे ताकतवर लोगों में 58वें नंबर पर काबिज़ है। विराट और धोनी के अलावा टीम इंडिया को 2023 वनडे विश्वकप में बिना हारे फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा 68वें स्थान पर है।

द इंडियन एक्सप्रेस ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें 2024 के सबसे शक्तिशाली 100 भारतीयों के बारे में बताया गया है। इस लिस्ट में पीएम मोदी (PM Modi) को पहले नंबर रखा गया है। तो वहीं अमित शाह दूसरे और तीसरे स्थान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी जगह मिली है।

Pic Social Media

इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) को जगह दी गई है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले के पक्ष में फैसला सुनाते हुए, जम्मू और कश्मीर के भारतीय संघ में एकीकरण पर कानूनी संदेह का निपटारा किया था।

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को तो छठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जगह दी गई है। इसके अलावा 7वें और 8वें स्थान पर राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण है। तो 9वें और 10वें स्थान पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और 101 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ गौतम अडानी शीर्ष 10 शक्तिशाली भारतीयों में एकमात्र बिजनेस टाइकून हैं।

Pic Social Media

इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 16वें पायदान पर जगह मिली. तो आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को 18वें नंबर पर रखा गया है।