इस वजह से रद्द हो सकता है इंडिया न्यूजीलैंड का मैच

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 22वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मजबूत न्यूजीलैंड की टीम है जिसके खिलाफ भारत 20 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट में जीत दर्ज करने धर्मशाला के मैदान पर उतरेगी। लेकिन मैच से पहले धर्मशाला से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार वहां आसमान में बादल छाये हुए है और मैच के दौरान बारिश आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम के आसपास अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस। 61 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की भी संभावना जताई जा रही है जबकि 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है। वहीं 20 प्रतिशत बारिश के चांस भी हैं। इसका मतलब एक ना एक बार बारिश भारत-न्यूजीलैंड के मैच में खलल पैदा कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत,पाक को 62 रन से हराया

Pic Socail Media

ये भी पढ़ेंः World Cup: त्रिदेव ने ठाना है ‘विश्वकप’ हमारा है
आपको बता दे धर्मशाला इस साल विश्वकप के अभीतक 3 मैच खेले गए है जिसमे आखिरी मैच जो साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया और इस मैच में बारिश ने खलल डाला और मैच केवल 43 ओवर का ही हो सका और इस मैच में नीदरलैंड् ने उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पटखनी दी थी।
इस विश्वकप में इस पिच पर अभी तक पहले बैटिंग करनी वाली टीम 2 बार जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 1 बार विजेता रही है।
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्वकप का शुरुआती मैच रद्द हो गया था और फिर सेमीफाइनल मैच भी बारिश की वजह से पहले दिन पूरा नहीं हो पाया था जिसे दूसरे दिन पूरा किया गया और न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi