मुंबई के कप्तान बनने पर ट्रोल हो रहे हार्दिक को मिला ABD का साथ

क्रिकेट WC खेल

IPL: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सीजन 2024 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जबसे कप्तान बनाया है तभी से रोहित के सपोर्टर हार्दिक और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को ट्रोल करने में लगे हुए है।
ये भी पढ़ेंः धोनी ने IPS को क्यों भिजवाया जेल..पढ़िए पूरा मामला?

Pic Social Media

लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के पूर्व तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स साथ मिला है और उन्होंने ने हार्दिक का साथ देते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

डिविलियर्स (de villiers) ने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हो सकता है अपने खेल का लुत्फ उठाने के लिए ये फैसला लिए हो और वो अब बिना दबाव के बल्लेबाजी कर सकते हैं इसी लिए हो सकता है रोहित ने ये फैसला लिया हो। डिविलियर्स ने आगे कहा कि आने वाले सीजन में मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को मौका देंगे और अपने टीम का भी समर्थन जरूर करेंगे।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बताया कि हार्दिक ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी। वो काफी समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। जब-जब मुंबई इंडियंस ने आईपील का खिताब अपने नाम किया है, तब-तब हार्दिक टीम का हिस्सा था। हालांकि जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी मुंबई इंडियंस के लिए वफादार रहे हैं वो कप्तानी के हकदार थे लेकिन अब हार्दिक की टीम में वापसी हो गई है। मुझे बेहद अजीब लग रहा है जिस तरह से लोग सोशल मीडिया पर अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मैने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी पढ़ी जिनमे लिखा था कि मुंबई इंडियंस के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स भी कम हो गए है।

दरअसल 2 साल पहले हार्दिक पांड्या मुंबई छोड़कर आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस में चले गए थे। जहां उनको टीम का कप्तान भी बनाया गया था। अपनी कप्तानी में हार्दिक ने गुजरात को चैंपियन भी बनाया था। अब एक बार फिर से ऑक्शन से पहले मुंबई ने गुजरात से हार्दिक को ट्रेड कर लिया है।