100 रुपए में होटल..400 में विला..विदेश में छुट्टियां मनाने की बेस्ट जगह

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Low Budget Vacation Option: अक्सर छुट्टियों के समय डेस्टिनेशन की तलाश हम करते हैं लेकिन ये समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन सी जगह जाएं जहां घूम भी लें और खर्चा भी कम आए। अपने देश में कहीं भी जाएं तो 12 हजार का बजट तो आपके पास होना ही चाहिए। ऐसे में आज हम कुछ धमाकेदार जगह के बारे में आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं।

झील के किनारे ये इतनी सुंदर जगह है कि एकबार जाने पर आपको वापस आने का बिलकुल मन नहीं करेगा। यहां पर आप वैकेशन शिमला – मनाली से भी सस्ते में माना लेंगे।

pic: social media

लोकल छुट्टियों के खर्च में करें विदेश की सैर

दरअसल डेली स्टार रिपोर्ट की मानें तो ये जगह यूरोप में उत्तरी मेसेडोनिया के दक्षिण पश्चिम भाग और पूर्वी अल्बानिया के बीचों बीच पहाड़ी सीमा पर फैली हुई है। इस जगह का नाम Lake Ohrid है। इसे देखने पर आपको लगेगा कि ये बिलकुल इटली के लेक कोमो जितना ही सुंदर है। अंतर केवल इतना है कि लेक कोमो में रहने के खर्चे में आपका पूरे साल भर का बजट हिल जायगा लेकिन Lake Ohrid में आप घूम का घूम लेंगे और ये इतना सस्ता है जैसे तो आपका कोई लोकल डेस्टिनेशन।

pic: social media

मात्र 100 रुपए में मिलेगा होटल और 4000 में लग्जरी विला

यहां आपको एक पाउंड यानी 102 रुपए में रुकने की सुंदर सी जगह मिल जाएगी वो भी डबल ऑक्यूपेंसी वाला होटल। इसके अलावा ज्यादा लक्जरी होटल में रुकना चाहते हैं तो 42 पाउंड यानी करीब 4 हजार रुपए के खर्च में लग्जरी विला में बड़े ही आराम से रुक सकते हैं। जहां आपको लेक साइड व्यू और आउटडोर पूल तक मिलेगा। मात्र 800 रुपए में आप लेक की सैर तक कर सकते हैं। वहीं, आपको यहां कई खूबसूरत आर्टिटेक्ट भी देखने को मिलेंगे। इसलिए यहां आना बेहद फायदा का सौदा आपके लिए साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 12 GB के RAM वाले इस Smartphone पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, 7 हजार रुपए से भी कम में खरीदें

pic: social media