‘मायानगरी’ चले विकास मिश्रा..नए सफ़र का किया ऐलान

TV

करीब ढाई दशक से ज्यादा वक्त से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जाने माने पत्रकार विकास मिश्रा ने नई पारी का ऐलान कर दिया है। ख़बरीमीडिया से ख़ास बातचीत में विकास मिश्रा ने बताया कि उन्हें मुंबई में एक बड़े ग्रुप के बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का मौका मिला है। वो 1 मार्च से नई पारी की शुरुआत करेंगे। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक के बाद विकास मिश्रा, डिजिटल मीडिया से नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

फरवरी 2005 में चैनल-7 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नई पारी शुरू करने वाले विकास मिश्रा आजतक, न्यूज 24, महुआ और न्यूज नेशन में बड़े पदों पर रहे। आजतक में उन्होंने 11 साल से ज्यादा की शानदार पारी खेली। प्रोड्यूसर से डेप्यूटी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर तक पहुंचे। दो साल तक प्रोग्रामिंग को लीड करते हुए विकास मिश्र ने आजतक के लिए कई यादगार प्रोग्राम बनाए। लंबे समय तक आजतक के नंबर वन शो-स्पेशल रिपोर्ट के प्रभारी रहे। इस शो की एंकरिंग अंजना ओम कश्यप करती हैं।

जनवरी 2022 में विकास मिश्र ने न्यूज नेशन चैनल में बतौर एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्वाइन किया था। उनके पूर्व साथी और मित्र रंजीत कुमार उन्हें अपने समकक्ष पद पर ले गए थे। बाद में रंजीत कुमार टाइम्स नाऊ नवभारत चले गए। विकास मिश्र के लिए स्थितियां वहां बहुत सहज नहीं थीं। अनप्रोफेशनल मैनेजमेंट और ऑफिस पॉलिटिक्स के चलते विकास मिश्र ने मई 2023 में न्यूज नेशन छोड़ दिया था।

ख़बरीमीडिया की तरफ से विकास मिश्रा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।