Zee Media: DNA of Zee News..time is same..but anchor is new

Zee Media:  ज़ी न्यूज़ का DNA..समय वही..लेकिन एंकर नया

TV
Spread the love

Zee Media का फ्लैगशिप शो DNA(‘डेली न्यूज एंड एनालिसिस) एक बार फिर से चर्चा में है। DNA को रिलॉन्च किया जा रहा है। समय वही सोमवार से शुक्रवार..लेकिन एंकर नया होगा। चैनल की तरफ से एक प्रोमो जारी किया गया है जिसके मुताबिक चैनल के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा(Rahul Sinha) अब खुद इसकी कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें: NDTV: एनडीटीवी में इस सीनियर एंकर की एंट्री..पढ़िए पूरी डिटेल

प्रोमो में कहा गया है- यह शो सोमवार से शनिवार हर रात 9 बजे प्रसारित होगा। इसके साथ ही वादा किया गया है—“बुलंद आवाज, विश्वसनीय संवाद और सौ फीसदी राष्ट्रवाद, बहुत जल्द सिर्फ ‘जी न्यूज’ पर।”

बता दें कि अब तक इस शो को पत्रकार अनंत त्यागी होस्ट कर रहे थे, जिन्होंने हाल के समय में DNA को एक नए दर्शक वर्ग से जोड़ा था। मगर अब यह स्पष्ट हो गया है कि ‘जी न्यूज’ के मैनेजिंग एडिटर राहुल सिन्हा एक बार फिर इस शो की मेज़बानी करते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि राहुल सिन्हा पहले भी DNA की मेजबानी कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी वापसी के साथ इस शो को न केवल नया जीवन मिलेगा, बल्कि इसकी धार और प्रभावशीलता भी पहले जैसी और शायद पहले से भी ज्यादा—हो सकती है।