Vastu Tips For Negative Energy: बिना पैसे खर्च किए ऐसे करें नेगेटिव एनर्जी को दूर

Vastu-homes

Vastu Tips For Negative Energy: यदि आपके भी घर में तनाव की स्थिति अचानक से बढ़ जाती है,जिससे परिवार में लड़ाइयां पैदा होने लग जाती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप घर में उत्पन्न होने वाली नेगेटिव एनर्जी की मदद से नकारात्मक ऊर्जा से निजात पा सकते हैं। वहीं, इसके लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इन मुख्य बातों को रखें ध्यान में

यदि आप अपने घर में साफ सफाई का ध्यान रखते हैं तो इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती जाती है। वहीं, बेकार पड़ी हुई वस्तुएं जैसे कि खराब इलेक्ट्रॉनिक्स वाले आइटम्स, बंद पड़ी हुई घड़ी इन सारी चीजों को आपको घर से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि ये सामान घर में नेगेटिव एनर्जी को उत्पन्न करने का काम करते हैं।

घर के इन जगहों पर दीपक जलाना न भूलें

घर में नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए सुबह अथवा शाम को मंदिर में गाय के दूध से बना घी जलाना न भूलें। इसके अलावा शाम के समय अपने घर के मेन डोर में दीपक जरूर जलाएं जिससे घर में मां लक्ष्मी जी का आगमन होता है।

pic: social media

घर के मुख्य द्वार पर जरूर टांगें ये चीजें

कई तरह की गईं कोशिशों के बाद भी यदि आपको नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो इस आसान से उपायों को आजमा के देख सकते है। ये उपाय आपके काफी ज्यादा काम आ सकते हैं। पत्तों को तोड़कर उनके तोरण को तैयार कर घर के मुख्य द्वार में लटका दें। ध्यान रहे की ये आम के पत्ते एकदम हरे भरे से होने चाहिए।

यह भी पढ़ें: Vivah Rekha: विवाह रेखा पर हैं ये निशान तो जीवन में आती हैं ये बड़ी समस्याएं

जरूर अपनाएं ये उपाय

घर में लड़ाई झगड़ा बहुत ही ज्यादा होता है तो ऐसे में पानी में नमक को मिक्स करके घर की साफ सफाई करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। वहीं घर में नारियल पानी के छिड़काव करने से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।