रामलला के भव्य उत्सव की तैयारी..108 फ़ीट लंबी धूपबत्ती से महकेगा अयोध्या

Trending Vastu-homes

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने में लगी है। अब इसको लेकर पूरे भारत देश में उत्साह और खुशी का माहोल है। श्री राम ( Shree Ram) भगवान के मंदिर को महकाने के लिए गुजरात राज्य के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या राज्य से लेकर के लाई जा रही है। ये धूप बत्ती भरतपुर से होते हुए आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर ये धूपबत्ती पहुंचेगी। इसके पहुंचते ही लाखों – करोड़ों की संख्या में लोग हाईवे में पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने धूपबत्ती को देखा “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे।

वडोदरा से शुरू हुआ ये सफर धूपबत्ती की शोभायात्रा में बदल गया है। वहीं, सोमवार के दिन भरतपुर होते हुए ये कारवा आगरा के फतेहपुर सीकरी और किरावली पर पहुंची। 3610 किलो वेट की 108 फुट लंबी और करीब साढ़े तीन फीट चौड़ी धूपबत्ती को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। भीड़ ने धूपबत्ती को देख फूल बरसा के भव्य स्वागत किया। 6 महीने में ये बनकर तैयार हुई। इस खास धूपबत्ती को तैयार करने के लिए अनेक तरीकों के जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। ये धूपबत्ती करीब 50 किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी।

धूपबत्ती का निर्माण करने वाले गुजरात निवासी बिहाभारबाड़ ने बताया कि अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस धूपबत्ती को तैयार करने के लिए घी, धूप सामग्री सहित अनेक तरह की जड़ी बूटी का इस्तेमाल किया गया है। करीब डेढ़ महीने तक ये धूप बत्ती जलती रहेगी और 50 किलोमीटर क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाएगी।