Vastu Tips

Vastu Tips: यात्रा पर जाने से पहले वास्तु के इन नियमों का करें पालन, सुरक्षित होगा सफर

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: यात्रा पर निकलने से पहले इन वास्तु नियमों को अपनाएं, सफल होगी यात्रा

Vastu Tips: अगर आप भी इस ठंडी की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। किसी भी यात्रा में जाने से पहले हम यात्रा की प्लॉनिंग (Trip Planning) करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यात्रा की दिशा और समय का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है? वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, अगर हम यात्रा से पहले कुछ खास नियमों का पालन करें तो न केवल अपनी यात्रा को सुखद और सुरक्षित बना सकते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले वास्तु के इन नियमों को जान लीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में सुखद और सफल यात्रा के लिए कई वास्तु के कई नियम बताए गए हैं। इसलिए जरूरी है कि ट्रिप या यात्रा पर जाने से पहले वास्तु के कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। मान्यता है कि यात्रा के दौरान इन नियमों का पालन करके बाधाओं और अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि यात्रा के दौरान वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यात्रा करने के वास्तु नियम जान लीजिए

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकार बताते हैं कि किसी भी यात्रा पर जाते समय नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। यात्रा पर जाने से पहले किसी भी देवी-देवता, बड़े-बुजुर्ग, माता-पिता या किसी महिला का भूलकर भी अपमान न करें और न ही अपशब्दों का प्रयोग करें।

यात्रा पर जाते समय अपना सीधा पैर सबसे पहले घर से बाहर निकालना चाहिए, यह अच्छा माना गया है। शुभ कार्यों के लिए जाते समय गाय को हरा चारा और रोटी खिलाने से यात्रा सफल होती है। गरीबों को दान-दक्षिणा दें। गायत्री मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से यात्रा भी शुभ और लाभकारी होती है।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए घर की अलमारी?

Pic Social media

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। सोमवार और गुरुवार को आग्नेय कोण यानी पूर्व-दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचें। बुधवार और शनिवार के दिन ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) में बिलकुल भी यात्रा करने को मना किया जाता है। वहीं, रविवार के दिन पश्चिम दिशा और नैऋत्य कोण में यात्रा करने की मनाही होती है।

वास्तु के नियमों के मुताबिक, मंगलवार के दिन अगर उत्तर दिशा में यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो गुड़ खाकर बाहर निकलें। बुधवार के दिन उत्तर दिशा में यात्रा करना जरूरी हो, तो धनिया या तिल खाकर ही यात्रा पर निकलें। गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में ट्रैवल कर रहे हैं, तो पहले दही खाकर बाहर निकलें। शुक्रवार के दिन पश्चिम दिशा में यात्रा पर निकल रहे हैं तो घर से थोड़ा जौ खाकर निकलें। शनिवार के दिन पूर्व दिशा में ट्रैवल करना हो, अदकर का टुकड़ा या काली उड़द खाकर निकलें। मान्यता है कि इन उपायों से दिशाशूल के अशुभ प्रबावों से बचा जा सकता है और मंगलकारी यात्रा की जा सकती है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।