vishvakarma puja

विश्वकर्मा पूजा.. शुभ मुहूर्त के साथ पूरी डिटेल

Vastu-homes दिल्ली दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Vishwakarma Puja 2023: हिंदू धर्म के मुताबिक माना जाए तो इसमें विश्वकर्मा भगवान का विशेष महत्व दिया गया है। पंचांग के अनुसार हर साल 17 सितंबर को कन्या संक्राति के दिन विश्वकर्मा जी की जयंती को देशभर में मनाजा जाता है।

विश्वकर्मा पूजा के दिन सभी प्रकार के यंत्र और औजारों की पूजा की जाती है। ऐसे में जानते हैं विश्वकर्मा पूजा की तिथि ( Date of Vishwakarma Puja), विश्वकर्मा पूजा का मुहूर्त ( Shubh Muhurt Of Vishwakarma Puja) और पूजा की विधि ( Puja Vidhi Of Vishwakarma Puja)

जैसे कि पहले भी बताया कि ये 17 सितंबर को मनाया जाना है। आप इस पूरे दिन में कभी भी भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा कर सकते हैं, यदि शुभ मुहूर्त की बात करें तो सुबह 7बजकर 50 मिनट से दोपहर के 12 बजकर 26 मिनट तक है। एक और शुभ मुहूर्त है जो 17 सितंबर, रविवार को दोपहर के 1 बजकर 58 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक है।

यह भी पढ़ें: घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी ना करें ये गलती

क्या है महत्व
मान्यता के मुताबिक प्राचीन काल के सभी फेमस और मुख्य नगरों का निर्माण विश्वकर्मा भगवान ने किया है। यहां तक कि उन्होंने स्वर्ग से लेकर के लंका, द्वारका जैसे नगरी के साथ साथ हनुमान जी का गदा, भगवान शिव जी का त्रिशूल, कर्ण के कुंडल, यमराज का कालदंड तक का निर्माण किया है। माना जाता है कि विश्वकर्मा जी को प्रसन्न करने के लिए विधि – विधान से पूजा करना बेहद आवश्यक है। यदि ऐसा करते हैं तो भक्तों के उपर वे अपनी कृपा सदैव बना के रखते हैं।

विश्वकर्मा जयंती पूजा विधि
विश्वकर्मा पूजा के दिन कामकाज में आने वाले हर तरह के औजारों और यंत्रों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। स्नान के बाद साफ सुथरे कपड़े को पहन कर भगवान विश्वकर्मा का चित्र स्थापित का विधिवत पूजा करनी चाहिए। इसके लिए फल फूल, मिठाई, अक्षत, पंचामृत और पंचमेवा का भोग लगाना चाहिए। आरती के बाद प्रसाद का वितरण करना चाहिए।

READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News