Vastu Tips

Vastu Tips: किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले वास्तु के इन नियमों को जान लीजिए

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: किराए के घर में शिफ्ट होने से पहले वास्तु में बताए गए नियमों का जरूर करें पालन

Vastu Tips: अगर आप भी दूसरे शहर में किराए का मकान लेकर वहां शिफ्ट होने जा रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि लाइफ में पॉजिटिविटी (Positivity) के साथ खुशहाली बढ़ाने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए। मान्यता है कि इन वास्तु के नियमों का पालन करने से नेगेटिविटी (Negativity) दूर होती है और खुशहाली आती है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में हमारे घर को लेकर बहुत सारे नियम बताए गए हैं, लेकिन आजकल बड़े-बड़े शहरों और नगरों में ज्यादातर लोग किराए पर घर लेकर रहते हैं। जहां पर ज्यादा बदलाव संभव नहीं होता है, लेकिन वास्तु के नियमों के मुताबिक चीजों को व्यवस्थित करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। इसलिए किराए के घर में शिफ्ट होते समय भी कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए आज के इस खबर में वास्तु सलाहकार (Vastu Consultant) से जानते हैं कि किसी के पुराने घर में प्रवेश से पहले किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं किराए के मकान के लिए जरूर वास्तु टिप्स…

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भूलकर भी न करें इन पर्सनल चीजों को शेयर, नहीं तो पड़ता है बुरा असर

Pic Social Media

ईशान कोण में बनाएं मंदिर

किराए के मकान में इस बात का खास ख्याल रखें कि मंदिर उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनाएं और यहां पर देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित करें। वास्तु में ईशान कोण (North East) को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है। यह भी मान्यता है कि इस दिशा में कुबेर देवता का स्थायी निवास होता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शुभ मुहूर्त में करें प्रवेश

घर अपना हो या किराए का, उसमें शिफ्ट होने से पहले शुभ मुहूर्त को जानना बहुत आवश्यक होता है। नए मकान में प्रवेश शुभ मुहूर्त में ही करें। जब भी गृह प्रवेश करें, तो हवन और पूजा जरूर करवाएं। इसके अलावा वास्तु शांति पूजा भी करवा सकते हैं।

सकारात्मक तस्वीरें भी लगाएं

इसके साथ ही किराए के घर (Rental House) में शिफ्ट होने से पहले सकारात्मकता (Positivity) को दर्शाती हुई तस्वीरें लगानी चाहिए। जैसे उगता हुआ सूरज, पहाड़, परिवार के सदस्यों की हंसती-मुस्कुराती हुई तस्वीरें,देवी-देवताओं की तस्वीर और 7 घोड़े की तस्वीर भी आप लगा सकते हैं। इसको लेकर मान्यता है कि इन तस्वीरों को घर में लगाने से नेगेटिविटी खत्म होती है और सुख-समृद्धि आती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की दहलीज पर भूलकर भी ना करें ये काम

घर की पुताई जरूर करवाएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक किराए के घर में प्रवेश से पहले पुताई जरूर करवाना चाहिए। बिना पुताई के के किराए के घर में शिफ्ट होने से बचना चाहिए।

Pic Social Media

घर से बाहर निकाल दें ये चीजें

किराए के घर में प्रवेश करने से पहले मकान में रखें टूटे फर्नीचर, कूड़ा-कबाड़, टूटे हुए सामान और शीशा-फ्रेम समेत दूसरे खराब चीजों को घर से बाहर निकाल दें। घर की सफाई-सफाई होने के बाद ही किराए के मकान में प्रवेश करें।

इन घरों को किराए पर लेने से बचें

वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक कब्रिस्तान, ट्रैफिक एरिया, हॉस्पिटल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में किराए का मकान नहीं लेना चाहिए। घर के आसपास खंभा या मोबाइल टॉवर भी नहीं होना चाहिए। इसको लेकर मान्यता है कि इससे घर में निगेटिव एनर्जी का संचार होता है और पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति बनती है।

बेडरूम से जरूरी वास्तु टिप्स

किराए के घर में प्रवेश करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि घर में बेडरूम दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए और सोते समय हमेशा दक्षिण दिशा में सिर करके सोना और उत्तर दिशा में पैर करना चाहिए। अगर यह संभव न होतो तो पश्चिम दिशा में सिर करके सो सकते हैं, लेकिन दक्षिण दिशा में भूलकर भी पैर न रखें। इसको लेकर मान्यता है कि इससे तनाव बढ़ता है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।