Vastu Tips: होलिका दहन की राश से कई समस्याएं होंगी हल, खत्म होगा दोष
Vastu Tips: देशभर में होली की धूम देखने को मिलने लगी है। इस बार होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली का पर्व रंगों और खुशियों का प्रतीक माना जाता है, होली पर्व की शुरुआत होलिका दहन (Holika Dahan) से होती है। हिंदू धर्म में होलिका दहन को नकारात्मकता (Negativity) को खत्म करने का प्रतीक माना जाता है। इस साल 13 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाएगा। इस दिन किए गए कुछ उपाय जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक होलिका दहन की राख (भस्म) के कुछ खास टोटके अपनाने से न केवल कुंडली के दोष (Horoscope Defects) खत्म होते हैं, बल्कि घर की निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) भी खत्म होती है। अगर आप किसी बीमारी या समस्या का सामना कर रहे हैं तो इन उपायों को अपनाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Holastak: होली तक घर में बिल्कुल न करें ये 5 काम, नहीं तो…!

नजर दोष और बीमारियों से मिलेगी राहत
अगर किसी को बार-बार नजर लग जाती है तो यह उसे बुरी शक्तियों का प्रभाव महसूस होता है तो होलिका दहन में एक पान में दो लौंग और एक बताशा रखकर अर्पित कर दें। इसके बाद राख को एक ताबीज में बांधकर गले में धारण कर लें। इससे बुरे स्वप्न, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
वास्तुदोष को दूर करने का उपाय जानिए
अगर आपके घर में वास्तुदोष (Vastu Defects) है और हर तरफ नकारात्मकता महसूस होती है, तो होलिका दहन की बची हुई राख को घर के सभी कोनों में हल्का-हल्का छिड़क दें। ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
राहु-केतु के प्रभाव से मुक्ति
किसी की कुंडली में अगर राहु-केतु के अशुभ प्रभाव के कारण जीवन में अड़चनें आ रही हैं, तो होलिका दहन की भस्म को जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे कालसर्प दोष से भी छुटकारा मिल जाता है। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा और आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी न रखें ये 4 पौधे, करियर होगा बर्बाद!
नवग्रहों के दोष से मिलेगा छुटकारा
यदि जीवन में बार-बार समस्याएं आ रही हैं, तो होलिका दहन की राख को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर लें। यह उपाय मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से शुभ फल देने वाला माना गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
परिवार में बनेगी प्रेम और शांति
अगर परिवार में बार बार विवाद हो जाता है और रिश्तों में मनमुटाव होता है, तो होलिका की राख को घर के हर कोने में छिड़क दें। इस बात का जरूर ध्यान रहे कि यह उपाय करते समय आपको कोई देख न सके। इससे घर में शांति बनी रहती है और आपसी संबंध मजबूत होते हैं।
दीर्घकालिक बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
आपको घर में अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है, तो होलिका दहन की राख को घर में पवित्र स्थान पर रख दें। यह राहु और केतु के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है और घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करता है।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।