Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप से हड़कंप..दहशत में लोग

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजकर 41 मिनट पर पहला झटका आया, और फिर 8 बजकर 19 मिनट पर दूसरा झटका महसूस हुआ। भूकंप का पहला झटका 2.7 तीव्रता का था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी, जबकि दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर रही।
ये भी पढ़ेः CM Dhami ने दिल्ली के वजीरपुर में किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, कही ये बात

दहशत में घर से बाहर निकले लोग

आपको बता दें कि भूकंप (Earthquake) के दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर रही। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, वैसे ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। लोगों को 1991 के भूकंप की याद आ गई, जिस वजह से लोग डर गए। 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। जानकारी के अनुसार फिलहाल नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM Dhami ने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस को दिया करारा जवाब, बोले-विकास में बाधा डालती है कांग्रेस

उत्तराखंड भूकंप (Earthquake) के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, और यहां पर भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। इससे पहले, मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.1 रिक्टर मापी गई थी।