हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर CM Dhami ने कह दी बड़ी बात, बोले- उत्तराखंड में नहीं टूटेगी एक भी बस्ती
Uttarakhand News: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। चुनाव के वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हरिद्वार नगर निगम (Haridwar Municipal Corporation) और लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने हरिद्वार कॉरिडोर (Haridwar Corridor) को लेकर बड़ा बयान दिया।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने पिथौरागढ़ में BJP मेयर प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट, कांग्रेस पर साधा निशाना

हरिद्वार नगर निगम (Haridwar Municipal Corporation) के चुनाव में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा हरिद्वार प्रस्तावित कॉरिडोर का बना हुआ है। विपक्षी दल कांग्रेस हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है। जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवाब दिया है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। बीजेपी (BJP) जो भी विकास कार्य करती है, उसमें कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती है। हरिद्वार की सुंदरता और विरासत को बचाने का काम किया जाएगा न कि तोड़फोड़ करने का।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरिद्वार में कहा कि उत्तराखंड में एक भी बस्ती नहीं टूटेगी। सीएम ने कहा कि चूंकि राज्य में इस समय निकाय चुनाव चल रहे हैं तो विरोधी दल भ्रम फैला कर राजनीति करना चाह रहे हैं। विपक्षी कह रहे हैं-एनजीटी का आदेश आया है, सरकार बस्तियां हटा देगी। लेकिन बीजेपी की सरकार उजाड़ने में नहीं बल्कि सबको बसाने में विश्वास करती है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- कांग्रेस प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का कर रही है षड्यंत्र
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने उत्तराखंड में यूसीसी को जल्द से जल्द लागू करने का वादा किया था, ये वादा बहुत ही जल्द पूरा होने जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी सीएम धामी ने बीजेपी की जीत का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोग मौके का गठबंधन कर लेते हैं। बता दें कि उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है। जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएगा।