CM Dhami ने दिल्ली चुनाव में किया प्रचार, बोले- दिल्ली की जनता इसबार बदलाव चाहती है
CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक पुष्कर सिंह धामी दिल्ली (Delhi) दौरे पर हैं। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) बीजेपी प्रत्याशियों को वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम धामी (CM Dhami) ने वजीरपुर सीट पर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। वजीरपुर में भव्य रोड-शो सीएम ने किया, जिसमें जनता की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां-जहां भी डबल इंजन की सरकार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में काम करने वाली सरकारें हैं, वहां पर तेज गति से विकास हो रहा है।
ये भी पढे़ंः CM Dhami ने हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस को दिया करारा जवाब, बोले-विकास में बाधा डालती है कांग्रेस
सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली का पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बहुत सारे विकास के काम रुक गए हैं। कई केंद्र की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं हो पाई हैं। वर्तमान सरकार कई प्रकार की घोषणाएं की थीं, लेकिन उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया है। जबकि, इन्होंने जनता को ठगने का काम किया है। इसलिए ये समय है कि यहां आपदा को हटाकर डबल इंजन की सरकार बनाएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि आज उत्तराखंड (Uttarakhand) में इतने विकास कार्य इसलिए हो रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है और इसके साथ ही वहां डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे दिल्ली में भी डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आग्रह करता हूं। जब 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड जैसी डबल इंजन वाली सरकार बनेगी तो विकास और प्रगति दोगुनी गति से होगी।
रोड शो के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मैंने देखा कि यहां बदलाव की लहर चल पड़ी है। यहां बीजेपी जीतेगी, यहां बदलाव होने जा रहा है। डबल इंजन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यहां विकास होगा…डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में दिल्ली भी तेज गति से विकास करेगी। बीजेपी और नई योजनाएं लाएगी, पुरानी योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली ऐसी नहीं है कि जनता को कोई परेशानी हो।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड UCC पोर्टल के लिए सफल मॉक ड्रिल आयोजित
दिल्ली के चुनावी रण में उतरेंगे 699 प्रत्याशी
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।