UPI Payment: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करने वाले के लिए जरूरी खबर है।
UPI Payment: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बता दें कि 12 अप्रैल को UPI सेवाएं अचानक ठप हो गईं, जिससे यूजर्स को डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें लगातार सामने आई हैं। आम लोग किराना दुकानों से लेकर मॉल और रेस्तरां तक में पेमेंट नहीं कर सके, जिससे रोजमर्रा की खरीदारी में काफी असुविधा हुई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः नया आधार ऐप | New Aadhar App न आधार कार्ड, न फोटोकॉपी – सिर्फ एक QR और सेल्फी से होगा वेरिफिकेशन! नया आधार ऐप | New Aadhar App

आपको बता दें कि ऑनलाइन सर्विस मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म ‘डाउन डिटेक्टर’ (Down Detector) पर दोपहर 12 बजे के बाद से ही UPI सेवाओं में रुकावट की शिकायतों की बाढ़ आ गई। वेबसाइट के मुताबिक, अब तक 1,200 से अधिक यूजर्स ने समस्या की रिपोर्ट की है। इनमें से करीब 66% ने पेमेंट फेल होने की बात कही, जबकि 34 प्रतिशत यूजर्स ने ट्रांसफर में अड़चन का अनुभव किया।
पूरे नेटवर्क पर पड़ा असर
इस बार की समस्या किसी एक बैंक या ऐप तक सीमित नहीं रही। पूरे UPI नेटवर्क पर इसका असर देखा गया है। PhonePe, Paytm और Google Pay जैसे सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स इस आउटेज से प्रभावित हुए हैं। इस कारण बैंकों की वर्किंग और डिजिटल ट्रांजेक्शन पर निर्भर कई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
NPCI की ओर से नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
अब तक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) या किसी प्रमुख UPI सेवा प्रदाता की ओर से आउटेज के कारण या समाधान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। समस्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सेवाएं जल्द बहाल होंगी।
ये भी पढ़ेंः Multiplex Movie: सिर्फ 99 रुपए में मल्टीप्लेक्स में लीजिए मूवी का मजा
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स (UPI Users) को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी UPI Down हुआ था। लेकिन उस समय NPCI की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को सॉल्व कर लिया गया था।