Multiplex Movie

Multiplex Movie: सिर्फ 99 रुपए में मल्टीप्लेक्स में लीजिए मूवी का मजा

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Multiplex Movie: गर्मी के मौसम में ठंडी थिएटर की हवा और बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों का मज़ा अब सिर्फ 99 रुपये में!

Multiplex Movie: अगर आप भी फिल्म देखने के प्रेमी हैं और महंगी टिकटों (Tickets) की वजह से बार-बार मूवी प्लान (Movie Plans) टाल देते हैं, तो अब आपके लिए एक शानदार मौका है। गर्मी के मौसम में ठंडी थिएटर (Theatre) की हवा और बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों का मज़ा अब सिर्फ 99 रुपये में! भारत की प्रमुख सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) ने दर्शकों को एक बेहतरीन तोहफा देते हुए ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे’ (Blockbuster Tuesday) की शुरुआत की है, जिसमें हर मंगलवार को देशभर के 300 से ज़्यादा मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में फिल्में देखने का मौका बेहद सस्ते में मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Vikash Divyakirti: दृष्टि IAS के मालिक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति..संपत्ति सुनकर चौंक जाएंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑफर के तहत अब दर्शक किसी भी फिल्म (Movie) का टिकट केवल 99 से 149 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। ये स्कीम 8 अप्रैल से लागू हो गई है और हर मंगलवार को जारी रहेगी। इतना ही नहीं, IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी यह छूट उपलब्ध होगी, जो आमतौर पर महंगे होते हैं। यह ऑफर सिर्फ दिल्ली या नोएडा तक सीमित नहीं है, बल्कि देशभर के 300+ सिनेमाघरों में लागू किया गया है। यानी अब पूरे भारत के सिनेमा लवर्स मंगलवार को फिल्मों का जश्न मना सकते हैं वो भी कम कीमत पर और शानदार क्वालिटी में।

खास फूड आइटम्स पर भी ऑफर

टिकट्स ही नहीं, PVR आईनॉक्स अपने दर्शकों के लिए स्पेशल फूड आइटम्स पर भी डिस्काउंट (Discount) देने जा रहा है, जिससे परिवार और दोस्तों के साथ थिएटर विज़िट एक परफेक्ट आउटिंग में बदल जाएगी।

हर मंगलवार बनेगा ब्लॉकबस्टर

इस ऑफर की घोषणा करते हुए PVR INOX लिमिटेड के चीफ बिजनेस एंड स्ट्रेटेजी ऑफिसर कमल ज्ञानचंदानी (Kamal Gianchandani) ने कहा कि, “ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे” हमारा एक ऐसा कदम है जिससे सिनेमा हर किसी के लिए और भी सुलभ और मजेदार हो सकेगा। हर मंगलवार को सिनेमा को एक जश्न की तरह सेलिब्रेट करना ही हमारा मकसद है।

ये भी पढ़ेंः Google Chrome: गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी

कहां बुक करें टिकट?

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए टिकट्स PVR और INOX की ऑफिशियल वेबसाइट्स से बुक किए जा सकते हैं। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ इंडियन स्टेट्स (South Indian States) में टिकट की कीमत थोड़ी अलग हो सकती है।