नोएडा समेत यूपी के स्कूलों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली NCR

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं. गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar)के डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY) ने क्लास 1 से लेकर क्लास 8 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी स्कूलों को भेजा गया है.

वहीं बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर समेत कई जिलों के स्कूलों में स्कूल अगले कुछ दिन और बंद रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में रविवार तक छुट्‌टी घोषित हुई थी. भीषण शीतलहर और ठंड के मद्देनजर बनारस के डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और बदरसा बोर्ड समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा. अभी बनारस में 12वीं तक के स्कूल फिलहाल रविवार तक बंद हैं.

इसके साथ गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिन स्कूलों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं वहां छात्रों को सुबह 10 बजे से बुलाया जा सकता है. वहीं, कुशीनगर में पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं नौवीं से 12वीं तक की क्लासेज सोमवार से 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी.

लखनऊ जिले में शीतलहर के चलते पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल 9 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी ने जारी किया है. आदेश में लिखा गया है कि यह छुट्‌टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा.

हाथरस में 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के स्कूल दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल 10 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *