Uber: दिल्ली के वसंत विहार में एक महिला यात्री के साथ ऐसा शर्मनाक वाक़या हुआ कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए।
Uber: दिल्ली के वसंत विहार (Vasant Vihar) में एक महिला यात्री के साथ ऐसा शर्मनाक वाक़या हुआ कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। महिला ने कहा कि उबर कैब (Uber Cab) में सफ़र के दौरान ड्राइवर ने उनका हाथ मरोड़ दिया और गाड़ी गलत दिशा में मोड़ने लगा। यह घटना इतनी डरावनी और असामान्य थी कि पीड़िता ने तुरंत सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद उबर और दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि घटना की शिकार भारती चतुर्वेदी (Bharti Chaturvedi) एक एनजीओ फाउंडर और पर्यावरण एक्टिविस्ट हैं। उनका कहना है कि यह घटना बुधवार दोपहर हुई, जब वह वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव में डॉक्टर के पास जा रही थीं।
ड्राइवर ने गाड़ी गलत दिशा में मोड़ी
महिला ने कहा कि उन्होंने उबर बुक की और ड्रॉप लोकेशन एसेक्स फार्म्स पर पिन की थी। शुरुआत में ड्राइवर सहमत था, लेकिन अचानक चिढ़ गया और गाड़ी को गलत दिशा में मोड़ने लगा। महिला ने सीधे यू-टर्न लेने का अनुरोध किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। महिला ने लिखा, ‘मैंने गाड़ी रुकवाई, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। जब मैंने दरवाज़ा खोला तो उसने मेरा हाथ पकड़कर जोर से मरोड़ दिया।’

तुरंत मदद के लिए पुलिस और उबर से संपर्क
घटना के तुरंत बाद महिला ने दिल्ली पुलिस के 100 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने उबर की सेफ्टी हेल्पलाइन से संपर्क किया। उबर की प्रतिनिधि ने उन्हें 100 डायल करने और मामले में पूरी टीम को शामिल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महिला ने एक्स पर @DelhiPolice को टैग कर सवाल उठाया, ‘जरूरत पड़ने पर दिल्ली की महिलाएं आपसे कैसे संपर्क करें?’ इस घटना ने महिला सुरक्षा और राइड-हेलिंग ऐप्स की जिम्मेदारी पर फिर से चर्चा छेड़ दी है।
उबर और दिल्ली पुलिस ने लिया संज्ञान
उबर ने अधिकारिक तौर पर महिला के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, ‘यह बहुत चिंता की बात है। इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कृपया अपनी ट्रिप की तारीख, समय और अकाउंट से जुड़ी रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट डिटेल्स डायरेक्ट मैसेज से साझा करें। हमारी सेफ्टी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।’
ये भी पढ़ेंः Apple Layoff: आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी ने दर्जनों कर्मचारियों को क्यों निकाला?

दिल्ली पुलिस ने भी मामले में प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच की जा रही है। नतीजों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’
सोशल मीडिया पर आपबीती के बाद उबर ने कार्रवाई की
भारती चतुर्वेदी ने पूरी घटना सोशल मीडिया पर साझा की। Uber के प्रवक्ता ने कहा कि यह व्यवहार Uber के कम्युनिटी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है और इस ड्राइवर की Uber ऐप तक पहुंच हटा दी गई है। उन्होंने राइडर्स को चेतावनी दी कि किसी भी गंभीर सुरक्षा चिंता के लिए इन-ऐप SOS बटन का इस्तेमाल करें, जो सीधे कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जोड़ता है।
ये भी पढ़ेंः Haryana: देश की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
घटना के बाद उठे महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी पर सवाल
दिल्ली जैसे बड़े शहर में राइड-हेलिंग ऐप्स के सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। महिला सुरक्षा को लेकर यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई होगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

