Greater Noida West की 2 सोसायटी में एक साथ पहुँची पुलिस..मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे हैं। इस मामले से पुलिस भी परेशान हो गई है और काफी गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दो गाड़ी एक जैसी हुबहू दिखाई दे रही हैं। जिसमें से एक कार फर्जी बताई जा रही है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद बिसरख थाना (Bisarkh Police Station) पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेंः Noida: सागर रत्ना,मिठास,नज़ीर समेत कई रेस्टोरेंट में हड़कंप क्यों मचा है

जानिए पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरव वर्मा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की स्थितनिराला एस्टेट हाउसिंग सोसाइटी (Sthanirala Estate Housing Society) के रहने वाले हैं। उनके पास टाटा नेक्सन गाड़ी है, जिसका नंबर UP 16 DY-4318 है। सौरव वर्मा ने कहा कि शुक्रवार की सुबह उनके पास अनुराग नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया। अनुराग ने उनको बताया कि उनकी कार देविका गोल्ड होम्स हाउसिंग सोसाइटी में पार्क है। इस बात से वह परेशान हो गए और कहने लगे कि मेरी गाड़ी तो मेरे पास ही है। उसके बाद अनुराग ने सौरव वर्मा को फोटो भेजी। फोटो देखकर वह हैरान हो गए और तत्काल देविका होम्स हाउसिंग सोसाइटी गए।

फर्जी गाड़ी को देखकर पीड़ित के छूटे पसीने

वहां जाकर देखा तो सौरव वर्मा हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि दो अलग-अलग गाड़ी के एक ही नंबर की हैं। दोनों गाड़ियां हुबहू एक ही रंग और एक जैसी है। जिस तरीके से उनकी गाड़ी पर कलर हुआ है, उसी तरीके से दूसरी गाड़ी पर भी कलर है। बस फर्क है तो इतना कि फर्जी गाड़ी के पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।