पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में सिर्फ 380 रुपए में सफ़र

बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Vande Bharat: अब पटना से हावड़ा (Patna to Howrah) जाने या हावड़ा से पटना जाने वालों को न सिर्फ सफर में आसानी होगी, बल्कि इसके साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) को बिहार की राजधानी पटना (Patna) से जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। भले यह देश की सबसे महंगी यात्री ट्रेन हो, लेकिन आप चाहें, तो सिर्फ 380 रुपए में सेमी हाई स्पीड ट्रेन में यात्रा का लाभ ले सकते हैं। जी हां आपने ठीक सुना है। अगर आप पटना से इस ट्रेन में कहीं जाना चाहते हैं, तो 380 रुपए का टिकट कटाकर जा सकते हैं। 380 रुपए का टिकट लेकर आप पटना से पटना साहिब (Patna Sahib) तक की यात्रा कर सकते हैं। वह भी चेयर कार में।

ये भी पढ़ेंः 6 घंटे में पटना से हावड़ा..एक साथ 9 वंदे भारत दौड़ने को तैयार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

अगर पटना से पटना साहिब के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट लेते हैं, तो आपको इसके लिए 705 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप एक हजार रुपए खर्च कर सकते हैं, तो पटना से मोकामा तक जा सकते हैं एग्जीक्यूटिव क्लास में। चेयर कार में आपको मोकामा के लिए सिर्फ 550 रुपए देने होंगे। वहीं, अगर आप हावड़ा स्टेशन से इस ट्रेन में चढ़ते हैं, तो आपको न्यूनतम 600 रुपए किराए का भुगतान करना होगा। इतने रुपए देकर चेयर कार में आप दुर्गापुर तक जा सकेंगे। अगर आप दुर्गापुर एग्जीक्यूटिव क्लास में जाते हैं, तो इसके लिए आपको 1145 रुपए खर्च करने होंगे। यह ट्रेन करीब छह से सवा छह घंटे में पटना से हावड़ा और हावड़ा से पटना की दूरी तय कर लेगी।

22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह आठ बजे पटना से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर हावड़ा पहुंचा देगी। यानी पटना से हावड़ा जाने में ट्रेन को छह घंटे 35 मिनट का वक्त लगेगा। वहीं, हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन छह घंटे 50 मिनट में पटना पहुंचाएगी।
पटना-हावड़ा वंदे भारत के स्टॉपेज

  • पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना और हावड़ा के बीच में सात स्टेशनों पर रुकेगी, जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी, वह इस प्रकार हैं- पटना साहिब, मोकामा, लक्खीसराय, जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर.
  • यही ट्रेन जब हावड़ा से चलेगी, तो दुर्गापुर, आसनसोल, जामताड़ा, जसीडीह, लक्खीसराय, मोकामा और पटना साहिब स्टेशनों पर रुकने के बाद पटना पहुंचाएगी।
    ट्रेन से किन लोगों को होगा फायदा
    वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से बिजनेस क्लास के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। इसके अलावा इस्को और दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारियों, कोल इंडिया के अधिकारियों और व्यवसायियों को फायदा होगा, क्योंकि वंदे भारत एक्सप्रेस वर्ल्ड क्लास ट्रेन है और इसमें यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है। दुर्गापुर और आसनसोल के लोगों को इस ट्रेन से पटना या कोलकाता जाने में आसानी होगी। आपको बता दें कि आसनसोल, रानीगंज और दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के इंडस्ट्रियल हब हैं। यहां से बड़ी संख्या में लोग कोलकाता आना-जाना करते हैं। बहुत से लोगों को पटना भी जाना पड़ता है ऐसे लोगों के लिए यह ट्रेन एक वरदान साबित होने वाली है।

ट्रेन की टाइमिंग भी है सुविधाजनक
पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार रखी गई है। यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद 10:53 बजे जसीडीह स्टेसन पहुंचेगी। 11:44 बजे जामताड़ा, 12:15 बजे आसनसोल, 12:39 बजे दुर्गापुर पहुंचा देगी। वहीं, हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शाम को 5:28 बजे दुर्गापुर स्टेशन पहुंचेगी, जबकि 5:53 बजे आसनसोल, 6:27 बजे जामताड़ा, 7:11 बजे जसीडीह पहुंचा देगी। यानी दिन में काम करके यात्री शाम को अपने घर बड़े आराम से लौट सकेंगे। पूर्वी रेलवे का मानना है कि डेली पैसेंजर के साथ-साथ स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन और कलाकारों की यात्रा को ट्रेन काफी आरामदेह बना देगा। इससे लोगों के समय की काफी बचत होगी।
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी। यह 8:12 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। यहां से 8:14 बजे खुलेगी और 8:58 बजे मोकामा पहुंचेगी। यहां से 9:00 बजे चलकर 9:20 में लक्खीसराय पहुंचा देगी। यहां से यह ट्रेन 9:22 बजे निकलेगी और 10:53 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहरने के बाद 10:55 बजे जामताड़ा के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन 11:44 बजे जामताड़ा स्टेशन पहुंचेगी। यहां से 11:46 में खुलेगी और 12:15 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 12:18 में आसनसोल से चलकर ट्रेन 12:39 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी। यहां से 12:41 में खुलेगी और 2:35 बजे हावड़ा पहुंचा देगी।
हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग
अगर बात की जाए हावड़ा से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तो यह ट्रेन दोपहर 3:50 बजे हावड़ा से रवाना होगी और 5:28 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी। यहां से 5:30 बजे ट्रेन खुलेगी और 5:53 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 5:56 में आसनसोल से चलकर 6:27 बजे जामताड़ा पहुंचेगी 6:29 बजे जामताड़ा से चलकर 7:11 बजे जसीडीह पहुंचेगी और यहां से 7:13 बजे रवाना हो जाएगी। ट्रेन रात के 8:40 बजे लक्खीसराय पहुंचेगी और 8:42 में यहां से खुल जाएगी। रात के 9:05 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस मोकामा पहुंचेगी। यहां से 9:07 बजे चलेगी और 9:55 बजे पटना साहिब पहुंचा देगी। पटना साहिब से 9:57 बजे चलकर ट्रेन 10:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
पटना-हावड़ा वंदे भारत का किराया
पटना से हावड़ा के बीच जिन स्टेशनों पर पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी, उसके किराए के बारे में भी बात कर ही लें। पटना से पटना साहिब का चेयर कार का किराया 380 रुपए है, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के टिकट के लिए 705 रुपए देने होंगे। पटना से मोकामा का किराया चेयर कार में 550 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 980 रुपए है। पटना से लक्खीसराय का चेयरकार का किराया 590 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1070 रुपए है। पटना जंक्शन से जसीडीह तक चेयर कार में जाना चाहते हैं, तो 765 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1420 रुपए देने होंगे। पटना से जामताड़ा का किराया 880 रुपए (सीसी में) और 1650 रुपए (ईसी में) है। पटना से आसनसोल का किराया 955 रुपए और 1790 रुपए है, जबकि दुर्गापुर के लिए 1010 रुपए और 1915 रुपए देने होंगे। पटना से हावड़ा जाने के लिए इस ट्रेन का किराया सीसी में 1505 रुपए और ईसी में 2725 रुपए रखा गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi