Train Ticket

Train Ticket: ट्रेन का टिकट कन्फ़र्म नहीं हुआ तो मिलेगा 3 गुना रिफंड

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Train Ticket बुकिंग प्लेटफार्म इक्सिगो ने ट्रेवल गारंटी नाम की एक स्कीम लॉन्च की है।

Train Ticket: भारतीय रेल के लोकप्रिय ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) प्राप्त करना किसी सपने के साकार होने जैसा होता है। खासतौर पर गर्मी छुट्टी, दशहरा-दिवाली या छठ की छुट्टियों में लोग महीनों पहले टिकट बुक (Book Tickets) कराते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ही भाग्यशाली लोगों को कंफर्म टिकट मिल पाता है। ऐसे में यात्रा के दिन यदि वेटलिस्टेड टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है, तो यात्री रेलवे (Passenger Railway) को कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। अब इस समस्या का समाधान ixigo ने ट्रेवल गारंटी (Travel Guarantee) नामक नए फीचर से किया है। यदि आप इस फीचर का उपयोग करते हैं और चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रहता है, तो आपको टिकट के मूल्य का 3 गुना पैसा वापस मिलेगा।
ये भी पढ़ेः Bank Loan: 1 जनवरी से बैंक-होम-पर्सनल लोन से जुड़े नियम बदलेंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो ने जो ‘ट्रैवल गारंटी’ (Travel Guarantee) नाम का अपना नवीनतम फीचर लॉन्च किया है। वह ixigo Trains ऐप पर उपलब्ध है। इस फीचर के साथ यात्रियों को उनके टिकट किराए का तीन गुना रिफंड मिलता है। इससे यूजर्स को परिवहन के अन्य साधनों के माध्यम से अपनी यात्रा को फिर से बुक करने और अंतिम समय में किराया बढ़ोतरी से बचाने के लिए अतिरिक्त फ्लेक्जिबिलिटी मिलती है।

यात्रियों (Passengers) को इस रिफंड में एक हिस्सा नकद के रूप में और शेष दो-गुना राशि ट्रैवल कूपन के रूप में मिलती है। इन कूपनों का उपयोग आप फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग के लिए Ixigo ऐप पर कर सकते हैं।

यह कैसे काम करता है?

ixigo Trains के सीईओ दिनेश कुमार कोठा (CEO Dinesh Kumar Kotha) बताते हैं कि उनके ऐप के माध्यम से बुक की गई चुनिंदा ट्रेनों और श्रेणियों के लिए यात्री मामूली शुल्क पर ‘ट्रैवल गारंटी’ सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं। इस सुविधा का विकल्प चुनने के बाद यदि ट्रेन का चार्ट तैयार होने के समय टिकट वेटलिस्टेड रहता है तो यात्रियों को रेलवे को चुकाए गए पैसे की तीन गुनी राशि वापस की जाएगी।

क्या नकद मिल जाएगी 3 गुना रकम?

दिनेश कुमार कोठा (Dinesh Kumar Kotha) बताते हैं कि यात्री ने टिकट को जो बेसिक किराया चुकाया है, उतनी रकम की वापसी तो उन्हें मूल भुगतान मोड में जमा कर दिया जाएगा। मतलब कि यदि उन्होंने वॉलेट से टिकट के लिए पेमेंट किया है तो रकम वॉलेट में जमा की जाएगी।

ये भी पढ़ेः सावधान! Google पर Customer Care नंबर सर्च किया तो…!

यदि पेमेंट क्रेडिट कार्ड (Payment Credit Card) से हुआ है तो उसी अकाउंट में पैसे वापस किए जाएंगे। यदि पैसे बैंक खाते से गए हैं तो खाते में ही वापस किया जाएगा। शेष 2X रकम ट्रैवल गारंटी कूपन के रूप में वापस किया जाएगा। इसका उपयोग ixigo की वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट, ट्रेन या बस बुकिंग पर किया जा सकता है।