Noida में दर्दनाक हादसा..ठंड से बचने के चक्कर में उजड़ गया परिवार

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के छिजारसी (Chijarsi) गांव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दम घुटने से एक मासूम बच्चे व पिता (Father) की मौत हो गई। जबकि एक महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। जहां उसका डॉक्टर इलाज कर रहे है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः दिल्ली से बच्चे को हरिद्वार ले गया परिवार..उसके बाद देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Pic Social Media

नोएडा में एक दर्दनाक हादसा (Painful Accident) हुआ है, जिसमें पिता और उसके 3 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि, व्यक्ति की पत्नी अस्पताल में जिंदगी-मौत से लड़ रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 35 वर्षीय शंभू अपनी 30 साल की पत्नी और 3 साल के बच्चे के साथ रहता था। शंभू मूल रूप से पीलीभीत का रहने वाला था। शम्बू छिजारसी कॉलोनी में रहता था और वहीं पर सिलाई का काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छजरसी गांव (Chhajarsi village) निवासी शंभू उसकी पत्नी उजमा खान और बेटा मोहम्मद अली एक ही कमरे गुरूवार रात को सोए थे। ठंड होने की वजह से रात के समय सभी एक कमरे में गैस का अलाव जलाकर सोए थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह जाग कर नहीं उठे तो पड़ोसियों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया।

बताया गया है कि काफी देर तक पड़ोसियों ने उनका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलकर देखा तो तीनों बेहोश पड़े हुए थे। जहां उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने शम्मू और उसके बेटे मोहम्मद अली को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी उजमा खान का इलाज चल रहा है। मृतक एक्सपोर्ट की कंपनी में करता था। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

पिता और बच्चे की मौत

पुलिस (Police) ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात को गैस की भट्टी जलाने के कारण दम घुटने से शंभू और बच्चे की मृत्यु हो गई है। जबकि, उनकी पत्नी एसजेएम हॉस्पिटल छिजारसी में एडमिट है। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।