दिल्ली से बच्चे को हरिद्वार ले गया परिवार..उसके बाद देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Trending उत्तराखंड गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा वायरल

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक 7 साल के बच्चे की गंगा में डूबने से मौत हो गई। दिल्ली (Delhi) का एक परिवार अपने 7 साल के बच्चे को लेकर हरिद्वार (Haridwar) में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान कराने के लिए आया था। हरकी पैड़ी पर गंगा में डूब कर बच्चे की मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…
ये भी पढ़ेः रूम हीटर चलाकर सोने वाले सावधान!दिल्ली के पीतमपुरा में पूरा परिवार उजड़ गया

https://twitter.com/SachinGuptaUP/status/1750169209915543844?s=20
Twitter Credit Sachin Gupta

इस वीडियो में महिला, बच्चे को कुछ देर तक पानी में डुबोते हुए नजर आ रही है। इसके बाद आसपास मौजूद लोग भी महिला के पास पहुंच जाते हैं और उसको रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन महिला उन्हें दूर हटाने लगती है। महिला काफी देर बाद बच्चे को पानी से बाहर निकालती है।

हरकी पैड़ी पर बच्चे की मौत की जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार (Swatantra Kumar) ने बताया कि दिल्ली से एक परिवार अपने 7 वर्षीय पुत्र को लेकर यहां आया था, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित था। डॉक्टरों के जवाब दिए जाने के बाद परिजन आस्था के चलते परिवार अपने 7 वर्षीय बच्चे को लेकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।

Pic Social Media

बच्‍चे का नाम रवि सैनी बताया गया है। उसके साथ माता-पिता और एक महिला रिश्तेदार थी। ये लोग दिल्‍ली के सोनिया विहार के रहने वाले थे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर देखा गया है। इसमें बच्‍चे की रिश्‍तेदार सुधा बच्‍चे को लगातार ठंडे पानी में डुबकियां लगवा रही है और बच्‍चे के माता-पिता कोई मंत्र पढ़ रहे हैं।

जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मौजूद थे। उन्‍होंने इस परिवार (Family) को रोकने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बच्‍चे को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्‍चे के पिता राजकुमार और मां शांति समेत सुधा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वे लोग बच्‍चे को कुछ दिनों पहले दिल्‍ली के एम्‍स में ले गए थे। लेकिन डॉक्‍टरों ने परिवार से कहा कि वे बच्‍चे को घर ले जाएं क्‍योंकि कैंसर एडवांस स्‍टेज (Cancer Advanced Stage) में पहुंच चुका था और बच्‍चे के बचने की कोई उम्‍मीद नहीं थी। डॉक्‍टरों के मना करने के बावजूद परिवार किसी चमत्‍कार की आशा लिए हरिद्वार पहुंचा था।

परिवार को दिल्ली (Delhi) से अपनी टैक्सी में लेकर हरिद्वार पहुंचे ड्राइवर ने बताया कि जब परिजन बच्चे को लेकर उसकी गाड़ी में बैठे थे, तभी से वो बहुत बीमार दिख रहा था और हरिद्वार तक बच्चे की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। टैक्सी ड्राइवर के मुताबिक परिजन बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने और गंगा स्नान कराने की बात कर रहे थे।